
अवंतीपुरा। जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षाबलों की कार्रवाई लगातार तेज होती जा रही है। बीते तीन दिनों में पुलवामा और शोपियां जिलों में हुए दो एनकाउंटर में कुल 6 आतंकवादी ढेर कर दिए गए। शुक्रवार को पुलवामा स्थित विक्टर फोर्स मुख्यालय में आयोजित संयुक्त प्रेस वार्ता में कश्मीर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (IGP) वीके बिरदी और विक्टर फोर्स के जीओसी मेजर जनरल धनंजय जोशी ने इस अभियान की जानकारी दी। उनके पास से काफी संख्या में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।
त्राल और शोपियां बने आतंकी सफाए के गवाह
आईजीपी बिरदी ने बताया कि आतंकियों की बढ़ती गतिविधियों को देखते हुए बीते एक महीने से सुरक्षा एजेंसियों ने रणनीति में बदलाव किया था। इसके तहत मंगलवार को शोपियां जिले के केल्लर इलाके में ऑपरेशन हुआ। गुरुवार को पुलवामा जिले के त्राल के नादर गांव में मुठभेड़ हुई। इन दोनों अभियानों में तीन-तीन आतंकवादी मारे गए।
पहाड़ी और ग्रामीण इलाकों में दो अलग ऑपरेशन
मेजर जनरल धनंजय जोशी ने बताया कि एक ऑपरेशन ऊंचे पहाड़ी इलाके में चलाया गया, जबकि दूसरा गांव के रिहायशी इलाके में। हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता थी कि नागरिकों को कोई नुकसान न पहुंचे। त्राल में मासूम बच्चों समेत कई लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के बाद आतंकियों पर कार्रवाई की गई।
खुफिया सूचना बनी सफलता की कुंजी
12 मई की रात शोपियां के केल्लर में आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिली थी। इसके बाद विशेष रणनीति के तहत सुरक्षाबलों ने घेराबंदी की और तीन आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया। त्राल में भी सटीक सूचना के आधार पर गांव को चारों तरफ से घेरा गया। आतंकियों ने अलग-अलग घरों में छिपकर गोलाबारी की, लेकिन संयम बरतते हुए सुरक्षा बलों ने सभी को अलग-अलग स्थानों पर ढेर किया।
मारा गया खूंखार आतंकी शाहिद कुट्टा
मारे गए आतंकवादियों में से एक की पहचान शाहिद कुट्टा के रूप में हुई है। वह 18 मई 2023 को शोपियां में एक सरपंच पर हमले में शामिल था। वहीं 8 अप्रैल 2023 को डेनिश रिजॉर्ट पर फायरिंग में शामिल, जिसमें दो जर्मन पर्यटक घायल हुए थे। साथ ही वह आतंकी फंडिंग और नेटवर्किंग में भी सक्रिय था।
आतंक पर शिकंजा कसने को पूरी तरह प्रतिबद्ध
IGP बिरदी ने कहा, यह सफलता सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों के आपसी समन्वय का परिणाम है। हम कश्मीर को आतंकवाद से मुक्त करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। वहीं मेजर जोशी ने स्पष्ट किया, हम आतंकवादियों को चाहे वे कहीं भी छिपे हों, ढूंढ़ निकालेंगे और उन्हें निष्क्रिय करेंगे। कोई भी आतंकी अब सुरक्षित नहीं है।