अंतर्राष्ट्रीय

अमेरिका के केंटकी में तूफान से तबाही, 50 लोगों की मौत की खबर; गवर्नर ने आपातकाल घोषित किया

अमेरिका में केंटकी के कई इलाकों में तूफान ने भारी तबाही मचाई है। बता दें कि तूफान की चपेट में आने से करीब 50 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। केंटकी के गवर्नर एंडी बेशियर ने आपातकाल की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि रेस्क्यू टीमें इलाके में मौजूद हैं। राहत व बचाव कार्य जारी है। वहीं मेफील्ड इलाके में तूफान मोमबत्ती की फैक्ट्री से टकराया। जिससे काफी नुकसान पहुंचा है।

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मेफील्ड इलाके में मोमबत्ती के कारखाने से जब तूफान टकराया, उस वक्त फैक्ट्री में 100 से ज्यादा लोग काम रहे थे। यहां कुछ लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

अमेजन के गोदाम की छत ढही

बता दें तूफान की चपेट में आर्कन्सास का एक नर्सिंग होम और दक्षिणी इलिनोइस में अमेजन का एक गोदाम भी आया है। जिसके असर से नर्सिंग होम में 2 लोगों के मौत की पुष्टि हुई है। इसमें करीब 90 बिस्तर हैं। वहीं, अमेजन के गोदाम की छत ढह जाने से कई लोगों के घायल होने की खबर है।

पुलिस और फायर ब्रिगेड मदद के लिए पहुं‍ची

क्रेगहेड काउंटी के जस्टिस मार्विन डे ने बताया कि उत्तरी आर्कन्सास के मोनेट मोनोर इलाके में बवंडर उठने के बाद 5 अन्य लोग घायल हुए और 20 लोग फंस गए हैं। जानकारी के मुताबिक ट्रूमैन से रेस्क्यू टीम और जोनेसबोरो से पुलिस और फायर ब्रिगेड के लोग मदद के लिए इलाके में पहुंच गए हैं।

अंतर्राष्ट्रीय की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button