अमेरिका में केंटकी के कई इलाकों में तूफान ने भारी तबाही मचाई है। बता दें कि तूफान की चपेट में आने से करीब 50 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। केंटकी के गवर्नर एंडी बेशियर ने आपातकाल की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि रेस्क्यू टीमें इलाके में मौजूद हैं। राहत व बचाव कार्य जारी है। वहीं मेफील्ड इलाके में तूफान मोमबत्ती की फैक्ट्री से टकराया। जिससे काफी नुकसान पहुंचा है।
At least 50 people dead after tornado hits US state of Kentucky, says Governor Andy Beshear pic.twitter.com/1xZpK3Fc8r
— ANI (@ANI) December 11, 2021
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मेफील्ड इलाके में मोमबत्ती के कारखाने से जब तूफान टकराया, उस वक्त फैक्ट्री में 100 से ज्यादा लोग काम रहे थे। यहां कुछ लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
This has been one of the toughest nights in Kentucky’s history, with multiple counties impacted and a significant loss of life. I have declared a state of emergency and submitted a request to @POTUS for an immediate federal emergency declaration. https://t.co/KmMOl95t1N
1/2 pic.twitter.com/Xj5DgTZp1Z— Governor Andy Beshear (@GovAndyBeshear) December 11, 2021
अमेजन के गोदाम की छत ढही
बता दें तूफान की चपेट में आर्कन्सास का एक नर्सिंग होम और दक्षिणी इलिनोइस में अमेजन का एक गोदाम भी आया है। जिसके असर से नर्सिंग होम में 2 लोगों के मौत की पुष्टि हुई है। इसमें करीब 90 बिस्तर हैं। वहीं, अमेजन के गोदाम की छत ढह जाने से कई लोगों के घायल होने की खबर है।
#BREAKING: A devastating tornado outbreak in western Kentucky has claimed the lives of at least 50 people according to Gov Andy Beshear the total could reach 75 to 100 people he added calling it "one of the toughest nights in Kentucky history." @6NewsAU pic.twitter.com/lJOULrzYgt
— Lincoln Holmes (@lincoln_holmes6) December 11, 2021
पुलिस और फायर ब्रिगेड मदद के लिए पहुंची
क्रेगहेड काउंटी के जस्टिस मार्विन डे ने बताया कि उत्तरी आर्कन्सास के मोनेट मोनोर इलाके में बवंडर उठने के बाद 5 अन्य लोग घायल हुए और 20 लोग फंस गए हैं। जानकारी के मुताबिक ट्रूमैन से रेस्क्यू टीम और जोनेसबोरो से पुलिस और फायर ब्रिगेड के लोग मदद के लिए इलाके में पहुंच गए हैं।
Ky. Gov. Andy Beshear has declared a state of emergency based on major tornado damage in multiple Western Kentucky counties Several buildings collapsed in the southwestern Kentucky community of Mayfield, said Sarah Burgess, a trooper with the Kentucky State Police. @6NewsAU pic.twitter.com/P6ZkmWpXIj
— Lincoln Holmes (@lincoln_holmes6) December 11, 2021