
लखनऊ/नई दिल्ली। उत्तर भारत के कई हिस्सों में बुधवार देर रात आए तेज आंधी-तूफान और बारिश ने भयंकर तबाही मचाई है। उत्तर प्रदेश के झांसी, मेरठ, अलीगढ़, इटावा, सहारनपुर, बिजनौर और राजधानी दिल्ली-एनसीआर सहित कई जिलों से जान-माल के नुकसान की खबरें आई हैं। जहां एक ओर लोगों को भीषण गर्मी और उमस से राहत मिली, वहीं दूसरी ओर यह राहत कुदरती आपदा में तब्दील हो गई।
झांसी में 100 से ज्यादा तोते मरे, 50 घायल
झांसी जिले में तेज हवाओं और बारिश के चलते एक दर्दनाक दृश्य सामने आया जब 100 से अधिक तोते मारे गए, जबकि 50 से ज्यादा घायल हो गए। सुबह जब ग्रामीणों ने ये मंजर देखा तो इलाके में हड़कंप मच गया।
सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मृत पक्षियों को सामूहिक रूप से जमीन में दफनाने की कार्रवाई शुरू की। बताया गया है कि रात में आए तूफान के दौरान तेज हवाओं में उड़ने के कारण ये तोते घायल हुए या मारे गए।
उखड़े पेड़, उड़ीं होर्डिंग्स, बिजली आपूर्ति बाधित
तेज हवाओं के कारण कई स्थानों पर बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। सड़कों पर गिरे पेड़ और होर्डिंग्स ने यातायात को बुरी तरह प्रभावित किया। कुछ इलाकों में देर रात तक बिजली बहाल नहीं की जा सकी थी। प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों में अलर्ट जारी कर राहत टीमों को सक्रिय कर दिया है।