राष्ट्रीय

गुजरात के वडोदरा में रामनवमी की शोभा यात्रा पर पथराव, दिन में दो बार एक ही जगह हुई घटना

वड़ोदरा। गुजरात के वड़ोदरा शहर में फतेहपुरा इलाके में राम नवमी के जुलूस पर गुरुवार को पथराव हुआ। यहां दिन में दो बार शोभायात्रा पर पथराव हुआ। बड़ी संख्या में पुलिस की मौजूदगी के बीच अराजकतत्वों ने शोभायात्रा पर पथराव किया। पथराव होते ही पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। पुलिस ने सख्ती करते हुए स्थिति को नियंत्रण में लिया। पहले दोपहर और बाद में शाम को यह घटना हुई। शाम करीब 6 बजे हुई घटना के बाद संवेदनशील इलाके में पुलिस को स्थिति नियंत्रण में लेने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

वड़ोदरा के डिप्टी एसपी यशपाल जगनिया ने बताया कि दोपहर में हुए पथराव में कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हुए। हालांकि कोई घायल नहीं हुआ। बता दें कि जुलूस पुलिस सुरक्षा में पूर्व निर्धारित मार्ग से निकाला गया। इसके बाद भी अराजकतत्वों ने जुलूस पर पथराव किया और माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। जगनिया और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटना का पता चलने के बाद मौके पर पहुंचे।

हिंदू संगठनों ने पुलिस पर लगाए आरोप

बजरंग दल के एक नेता ने कहा कि पहले भी इस तरह की घटनाएं होने की जानकारी के बावजूद जुलूस के पुलिस मुस्तैद नहीं दिखी। इस वजह से इस तरह की घटना सामने आई। नेताओं ने कहा कि हर साल इसी मार्ग से जुलूस निकाला जाता है। उधर, पुलिस उपाधीक्षक का दावा है कि गुरुवार को शहर में निकाले गए हर जुलूस की सुरक्षा व्यवस्था की गई।

उसी जगह दोबारा पथराव

जिस जगह पर पथराव हुआ, पुलिस अधिकारी उस जगह पर स्थिति नियंत्रण में होने की बात करते रहे। लेकिन शाम करीब छह बजे इसी स्थान पर फिर उपद्रवियों ने एक दूसरी शोभायात्रा पर पथराव किया। दोनों घटनााएं उस वक्त हुईं, जब शोभायात्राएं एक मस्जिद के निकट पहुंचीं और लोगों ने मौके पर पहुंचना शुरू कर दिया। पुलिस का कहना है कि यह सांप्रदायिक दंगा नहीं है। हमने भीड़ को तितर-बितर किया और जुलूस आगे बढ़ा।

संबंधित खबर रामनवमी पर कड़ी सुरक्षा : खरगोन और सेंधवा में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में निकली शोभायात्रा; देखें VIDEO

संबंधित खबरें...

Back to top button