जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

शहडोल में पुलिस पर पथराव, कई पुलिसकर्मी घायल, गोलीकांड के आरोपियों की तलाश में गई थी टीम

शहडोल जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात को पुलिस टीम पर पथराव किया गया, जिसमें महिला कॉन्स्टेबल समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस टीम उस इलाके में सराफा व्यापारियों पर हुए गोलीकांड में इस्तेमाल किए गए वाहन की तलाश में गई थी, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। इस हमले के बाद पुलिस ने 18 नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार राज्यों की पुलिस जुटी हुई है।

पुलिस वाहन में भी की तोड़फोड़

बुढ़ार पुलिस और यूपी पुलिस की संयुक्त टीम ने शुक्रवार रात करीब 11 बजे ईरानी मोहल्ला में छापेमारी की थी, जहां उन्हें सूचना मिली थी कि गोलीकांड में इस्तेमाल किया गया वाहन वहां देखा गया है। पुलिस की टीम जैसे ही मौके पर पहुंची, रास्ता संकरा होने के कारण पुलिस की गाड़ी वहां नहीं जा पाई। इसके बाद, यूपी की महराजगंज पुलिस भी लूट के आरोपी यूसुफ अली को गिरफ्तार करने के लिए बुढ़ार पुलिस के साथ मौजूद थी। इस बीच, मोहल्ले में तनाव बढ़ गया, और पुलिसकर्मी जब फिरोज अली जाफरी से बाइक के बारे में पूछताछ करने गए, तो उन्होंने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। फिरोज और अन्य मोहल्ले वाले पुलिसकर्मियों से उलझ पड़े और कुछ ही समय में पथराव शुरू कर दिया। इस हमले में महिला कॉन्स्टेबल सरिता, कॉन्स्टेबल आशीष तिवारी और एक अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए। साथ ही, पुलिस वाहन में भी तोड़फोड़ की गई।

18 नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की है, जिसमें फिरोज अली जाफरी समेत 18 अन्य नामजद आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। इनमें कशिश, सूफिया, गुल हसन, सितारा, निगार सुलताना, रेशमा, खुशरुबा बेगम और अन्य शामिल हैं। शहडोल के एसडीओपी अभिषेक दीवान ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए चार राज्यों की पुलिस सक्रिय रूप से काम कर रही है।

चार राज्यों की पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी

पुलिस के अनुसार, इस घटना के बाद यूपी पुलिस और छत्तीसगढ़ पुलिस भी बुढ़ार थाना क्षेत्र में पहुंची। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में 65 लाख रुपये के जेवरात लूट के मामले में तौहीद अली नामक आरोपी फरार है, जो ईरानी मोहल्ले का निवासी है। बिलासपुर पुलिस इस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए बुढ़ार आई थी। इसके अलावा, राजस्थान पुलिस भी बुढ़ार पुलिस के संपर्क में है क्योंकि इन आरोपियों पर राजस्थान में भी अपराध किए जाने का आरोप है।

ये भी पढ़ें- भोपाल मेट्रो की ब्लू लाइन के लिए मिट्टी की टेस्टिंग शुरू, भदभदा से रत्नागिरी के दौड़ेगी, 13 किमी लंबे रूट पर बनेंगे 14 स्टेशन

संबंधित खबरें...

Back to top button