क्रिकेटखेलताजा खबर

SRH vs MI : हैदराबाद-मुंबई मैच में काली पट्टी बांधकर उतरे खिलाड़ी, पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए नागरिकों को दी श्रद्धांजलि

मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का किया फैसला

स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2025 का 41वां मुकाबला बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शुरू हुआ। कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में मारे गए 28 निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए दोनों टीमें काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरीं। खिलाड़ियों, अंपायरों और स्टाफ ने भी काली पट्टी बांधी। मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।

मैच में नहीं हुआ कोई जश्न

बीसीसीआई ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि इस मैच में किसी भी तरह का जश्न नहीं मनाया जाएगा। स्टेडियम में पटाखे नहीं छोड़े गए। इस मैच में चीयरलीडर्स की कोई प्रस्तुति नहीं होगी। इसके साथ ही, कोई संगीत या नाच-गाना भी नहीं होगा।

खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर जताया दुख

हमले के बाद कई क्रिकेट दिग्गजों ने सोशल मीडिया पर अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं। सचिन तेंदुलकर ने लिखा, “हमले से प्रभावित परिवार अकल्पनीय पीड़ा से गुजर रहे होंगे। भारत और दुनिया उनके साथ हैं। न्याय की उम्मीद करते हैं।”

विराट कोहली ने कहा, “इस जघन्य हमले से बहुत दुखी हूं। पीड़ितों के परिवारों को शांति और शक्ति मिले।”

मोहम्मद सिराज ने लिखा, “धर्म के नाम पर निर्दोषों की हत्या निंदनीय है। यह पागलपन खत्म होगा और अपराधियों को सजा मिलेगी।”

ये भी पढ़ें- दोबारा दम तोड़ सकती है कश्मीर की टूरिज्म इंडस्ट्री, पहलगाम आतंकी हमले का कश्मीरियों पर पड़ेगा भारी असर

संबंधित खबरें...

Back to top button