क्रिकेटखेल

भारतीय कप्तानों के बीच मतभेदों पर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर की दो टूक, कहा- खेल से बड़ा कोई नहीं

रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच कथित अनबन की खबरों के बीच केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बिना किसी का नाम लिए कड़ा संदेश दिया है। विराट कोहली को वनडे की कप्तानी से हटाए जाने और रोहित शर्मा के टेस्ट सीरीज से बाहर होने के बाद से कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट और रोहित एक-दूसरे की कप्तानी में नहीं खेलना चाहते हैं।

खेल से बड़ा कोई नहीं- केंद्रीय खेल मंत्री

ठाकुर से जब दोनों कप्तानों के बीच मतभेद पर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, ‘खेल से बड़ा कोई नहीं है, खेल ही सुप्रीम है। खिलाड़ियों के बीच में क्या चल रहा है, मैं यह नहीं बता सकता। ये उनसे जुड़े एसोसिएशन या संस्थान की जिम्मेदारी है। यही सही होगा कि वे इस पर जानकारी दें।’

कोहली ने नाम लिया वापस?

भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे की तैयारियों में है लेकिन उससे पहले कप्तानी को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। दरअसल, रोहित और विराट के बीच मनमुटाव की खबर आ रही हैं। वनडे और टी-20 टीम के कप्तान रोहित शर्मा हैमस्ट्रिंग इंजरी की वजह से इस दौरे की टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं। इस बात की पुष्टि BCCI कर चुका है। वहीं अब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट कोहली ने इस दौरे में वनडे सीरीज से हटने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को अर्जी दी है।

ये भी पढ़ें- देश में पिछले 24 घंटों में Covid-19 के 6,984 नए केस दर्ज, 247 लोगों ने तोड़ा दम; ओमिक्रॉन से 61 लोग संक्रमित

टीम इंडिया का अफ्रीका दौरा

भारतीय टीम साउथ अफ्रीका दौरे के लिए 16 दिसंबर को रवाना होगी। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 26 दिसंबर से खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज में विराट कोहली टीम के कप्तान रहेंगे। वनडे सीरीज 19 जनवरी से खेली जानी है। टेस्ट टीम की घोषणा हो चुकी है, जबकि वनडे के लिए टीम की घोषणा होना बाकी है।

अजहरुद्दीन के ट्वीट से मचा बवाल

पूर्व कप्तान अजहरुद्दीन ने सोशल मीडिया पर किया था पोस्ट
रोहित और विराट के बीच मतभेदों की खबरें काफी समय से आ रहीं थीं। इसी बीच हैदराबाद क्रिकेट संघ के अध्यक्ष और भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के एक ट्वीट ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, “विराट कोहली ने यह जानकारी दी कि वह वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे और रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं है। ब्रेक लेने में कुछ गलत नहीं है लेकिन टाइमिंग बेहतर होनी चाहिए। इन फैसलों से दोनों के बीच तनाव की खबरें और पुख्ता हो रही हैं। दोनों में से कोई भी किसी भी फॉर्मेट को छोड़ने नहीं वाला है।”

आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे कोहली

विराट कोहली आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। जानकारी के मुताबिक विराट इस दौरान सभी सवालों के जवाब दे सकते हैं। वे साउथ अफ्रीका में वनडे सीरीज खेलेंगे या नहीं, इसे लेकर भी जवाब दे सकते हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button