क्रिकेटखेलताजा खबर

BCCI Central Contract 2025: कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल हुए श्रेयस-ईशान, रोहित-विराट ग्रेड में बरकरार, सूची में 34 खिलाड़ी शामिल

BCCI ने अपनी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में श्रेयस अय्यर और ईशान किशन भी शामिल है। इसी तरह दोनों की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में वापसी हो गई है। पिछले साल BCCI ने उन्हें इस लिस्ट से बाहर कर दिया था। इसके साथ  कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा  A+ लिस्ट में बरकरार है। साथ ही जसप्रीत बुमराह भी A+ ग्रेड में बने रहेंगे। बता दे कि रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने टी-20 वर्ल्ड कप के बाद टी-20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। 

 घरेलू क्रिकेट नहीं खेलने पर अय्यर-किशन कॉन्ट्रैक्ट से बाहर किए गए थे

श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को पिछले साल BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर करने की सबसे बड़ी वजह यह थी कि उन्होंने घरेलू क्रिकेट नहीं खेला। बोर्ड ने साफ कहा था कि जो खिलाड़ी इस वक्त नेशनल टीम का हिस्सा नहीं हैं, उन्हें घरेलू टूर्नामेंट्स में जरूर खेलना चाहिए। लेकिन इसके बावजूद अय्यर और किशन ने रणजी ट्रॉफी के बचे हुए मैचों में हिस्सा नहीं लिया।

घरेलू क्रिकेट में शानदार रहा श्रेयस अय्यर- ईशान किशन का प्रदर्शन 

इसके साथ श्रेयस अय्यर ने घरेलू क्रिकेट में शानदार वापसी की और पिछली रणजी ट्रॉफी में मुंबई की ओर से पांच मैचों में 480 रन बनाए। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने नौ मैचों में 345 रन बनाए और टॉप 5 रन स्कोरर में चौथे नंबर पर रहे। विजय हजारे ट्रॉफी में भी अय्यर का प्रदर्शन जबरदस्त रहा, जहां उन्होंने पांच मैचों में 325 की औसत से 325 रन बनाए। इसके अलावा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी अय्यर ने बढ़िया प्रदर्शन किया। उन्होंने पांच पारियों में 79.41 के स्ट्राइक रेट से 243 रन बनाए, जिसमें दो अर्धशतक शामिल थे। फाइनल में भी उन्होंने 62 गेंदों पर 48 रन बनाए और टूर्नामेंट के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।

वहीं, ईशान किशन ने IPL 2025 के अपने पहले ही मैच में 106 रन की जोरदार पारी खेली। अब तक उन्होंने इस सीजन में 7 मैच खेलते हुए 170.37 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है और वापसी के लिए मजबूत दावेदारी पेश की है।

बोर्ड की सूची में 34 खिलाड़ी शामिल

इस साल BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में कुल 34 खिलाड़ियों को जगह दी गई है, जबकि पिछले साल 30 खिलाड़ियों को शामिल किया गया था। ग्रेड A+ में इस बार भी पहले की तरह 4 खिलाड़ी ही शामिल हैं। ग्रेड A में 6 खिलाड़ियों को रखा गया है, जो पिछली बार भी उतने ही थे। ग्रेड B में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है, इस कैटेगरी में पहले की तरह 5 खिलाड़ी हैं। जबकि ग्रेड C में इस बार 19 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जो कि पिछले साल के मुकाबले 4 ज्यादा हैं (पिछले साल 15 खिलाड़ी थे)।

इसके साथ अभिषेक शर्मा, नीतीश रेड्डी, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती पहली बार BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल हुए हैं। इन चारों को सी कैटेगरी में शामिल किया गया है। वरुण ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 9 विकेट लिए थे। नीतीश ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया था। वहीं, अभिषेक शर्मा ने 2024-25 के खेले 12 टी-20 इंटरनेशनल में 200.48 की स्ट्राइक से 411 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें- रणवीर अलाहबादिया-आशीष चंचलानी की याचिका पर आज SC करेगा सुनवाई, जानें क्या है लेटेस्ट अपडेट…

संबंधित खबरें...

Back to top button