क्रिकेटखेलताजा खबर

फील्ड पर गुस्सा दिखाना इशांत शर्मा को पड़ा भारी, BCCI के नियमों के उल्लंघन का आरोप, खिलाड़ी पर लगा बड़ा जुर्माना  

भारतीय क्रिकेटर और गुजरात टाइटंस के गेंदबाज इशांत शर्मा पर IPL के नियमों को तोड़ने का आरोप लगा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अनुच्छेद 2.2 के तहत उन्हें दोषी पाया गया। दरअसल, इशांत पर यह कार्रवाई गुजरात टाइटन्स (GT) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच हुए मैच के दौरान हुई, जिसके बाद उन्होंने अपनी गलती कबूल कर ली। अधिकारियों ने बताया कि इशांत शर्मा ने अनुच्छेद 2.2 के तहत लेवल 1 के अपराध को स्वीकार किया और मैच रेफरी के फैसले को मान लिया। अब इसके लिए BCCI ने उन पर फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाने के साथ- साथ एक डिमेरिट पॉइंट भी दिया है।

क्या था इशांत शर्मा का अपराध 

BCCI के नियम अनुच्छेद 2.2 के अनुसार, जब कोई खिलाड़ी सामान्य क्रिकेट गतिविधियों से हटकर कोई ऐसा काम करता है जिससे किसी चीज को नुकसान पहुंचे, तो वह गलत माना जाता है। जैसे- विकेटों को जानबूझकर गिराना, लात मारना, या गुस्से में आकर बल्ला फेंकना और इससे अगर विज्ञापन बोर्ड, बाउंड्री की फेंसिंग, ड्रेसिंग रूम का दरवाजा, शीशा, खिड़की या कोई और चीज टूट जाए, तो यह अनुशासन का उल्लंघन होता है। भले ही यह गलती जानबूझकर की जाए या गलती से, फिर भी इसे अपराध माना जाएगा।

बता दे कि इस मैच में इशांत शर्मा को एक भी विकेट नहीं मिला। उन्होंने अपने 4 ओवर में 13.25 की औसत से 53 रन लुटा दिए। उनके ओवरों में 9 चौके और 1 छक्का लगा।

ये भी पढ़ें- Pune News : रामनवमी के जश्न में आग का खेल बना खतरा, युवक का चेहरा झुलसा, देखें VIRAL VIDEO

संबंधित खबरें...

Back to top button