क्रिकेटखेलताजा खबर

IPL 2024: बुमराह और मयंक यादव पहले कुछ मैच कर सकते हैं मिस, अप्रैल के पहले हफ्ते तक फिट होने की उम्मीद

मुंबई इंडियंस के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के पेसर मयंक यादव इस सीजन के शुरुआती IPL मैच मिस कर सकते हैं। दोनों फिलहाल बेंगलुरु में BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) में रिहैब कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बुमराह की मेडिकल रिपोर्ट ठीक है और उन्होंने COE में गेंदबाजी फिर से शुरू कर दी है। हालांकि, IPL के शुरुआती मैचों में उनकी भागीदारी को लेकर अभी संदेह बना हुआ है। संभावना है कि वह अप्रैल के पहले हफ्ते में वापसी कर सकते हैं।

धीरे धीरे बुमराह पर बढ़ेगा वर्कलोड 

मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह IPL 2024 के शुरुआती 3-4 मैचों में नहीं खेल पाएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने गेंदबाजी शुरू कर दी है, लेकिन अभी पूरी ताकत से गेंद नहीं फेंक रहे। BCCI की मेडिकल टीम बुमराह के वर्कलोड को धीरे-धीरे बढ़ा रही है। जब तक वह बिना किसी परेशानी के पूरी ताकत से गेंदबाजी नहीं करते, तब तक उन्हें IPL में खेलने की अनुमति नहीं मिलेगी। अगर उनकी रिकवरी सही दिशा में गई, तो अप्रैल के पहले हफ्ते में उनकी वापसी हो सकती है।

बुमराह को बैक इंजरी, मयंक को मांसपेशियों में खिंचाव

बुमराह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट मैच में चोटिल हो गए थे। लोअर बैक इंजरी के कारण वह चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर हो गए थे। दूसरी ओर, मयंक यादव को पिछले IPL सीजन के दौरान चोट लगी थी। इसके बाद से उन्होंने सिर्फ 3 घरेलू और इंटरनेशनल मैच ही खेले हैं। वह अब भी मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या से जूझ रहे हैं।

मयंक ने डेब्यू में ही किया था कमाल

मयंक यादव ने पिछले सीजन LSG के लिए IPL में डेब्यू किया था। उन्होंने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच बने। दिलचस्प बात यह है कि डेब्यू मैच में ही उन्होंने IPL 2023 की सबसे तेज गेंद फेंकी थी, जिससे वह सुर्खियों में आ गए थे।

इंग्लैंड के लिए युवा पेसर्स पर नजर

शमी और बुमराह की फिटनेस समस्या को देखते हुए इंग्लैंड दौरे पर टीम मैनेजमेंट पूरी तरह इन पर निर्भर नहीं रहना चाहते हैं। इसलिए अन्य गेंदबाजों पर भी टीम की नजरें हैं। मोहम्मद सिराज के साथ ही हर्षित राणा, आकाशदीप, मुकेश कुमार और अर्शदीप पर भी चयनकर्ताओं की नजरें होंगी। इंग्लैंड में टेस्ट से पहले इंडिया ए का दौरा अहम होगा। जहां युवा तेज गेंदबाजों को अपनी योग्यता साबित करनी होगी।

संबंधित खबरें...

Back to top button