ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

सोनू सूद की पत्नी सोनाली का एक्सीडेंट, मुंबई-नागपुर हाईवे पर ट्रक से टकराई कार, अस्पताल में भर्ती

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद की पत्नी सोनाली सूद एक बड़े सड़क हादसे में बाल-बाल बच गईं। एक्टर की पत्नी सोनाली सूद की कार का एक्सीडेंट हो गया है। ये हादसा 24 मार्च सोमवार देर रात को मुंबई-नागपुर हाईवे पर हुआ। जब वे अपनी बहन और भांजे के साथ ट्रैवल कर रही थीं। बताया जा रहा है कि गाड़ी सोनाली के भांजे चला रहे थे और हादसे में सोनाली और उनके भांजे को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि उनकी बहन को मामूली चोट लगी।

हादसे के तुरंत बाद दोनों को नागपुर के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी मिलते ही सोनू सूद नागपुर रवाना हो गए। मीडिया से बातचीत में सोनू सूद ने कहा, “अब वह ठीक हैं। यह किसी चमत्कार से कम नहीं कि वे बच गईं। ओम साई राम।”

कैसे हुआ हादसा?

सूत्रों के मुताबिक, सोनाली और उनका भांजा बहन को एयरपोर्ट से पिक करके लौट रहे थे, तभी आगे चल रही कार ने अचानक मोड़ लिया, जिससे उनकी गाड़ी का नियंत्रण बिगड़ गया और सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई। सोशल मीडिया पर सोनाली की कार की तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त दिख रही है।

सोनाली सूद कौन हैं?

सोनू सूद और सोनाली की शादी 1996 में हुई थी। दोनों की मुलाकात नागपुर में हुई थी और उनकी लव मैरिज थी। सोनाली पेशे से प्रोड्यूसर हैं और फिल्म फतेह की निर्माता भी रह चुकी हैं। उनके दो बेटे, आयन और इशांत हैं।

वर्कफ्रंट पर सोनू सूद

वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में सोनू सूद फिल्म फतेह में नजर आए थे, हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर पाई। वे जल्द ही केसरी चैप्टर 2 में दिखाई देंगे। सोनू सूद कोविड-19 महामारी के बाद से लगातार जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं और अपने सामाजिक कार्यों के लिए काफी चर्चित हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button