नई दिल्ली। आईपीएल के 50वें मैच में आज चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से होगा। प्वाइंट टेबल में अभी दोनों टीमें टॉप पर हैं। दोनों ही टीमों ने 12-12 मैच खेले हैं, जिनमें दोनों ने 9-9 मैचों में जीत हासिल की है। दोनों ही टीमें प्ले ऑफ में पहुंच चुकी हैं। इस मैच में जीत हासिल करने वाली टीम का Top-2 में फिनिश करना पक्का हो जाएगा। लीग मैचों के बाद जो टीमें Top-2 में पहुंचती हैं उनके पास फाइनल मुकाबले में पहुंचने के दो अवसर होते हैं।
जीत का चौका लगाने उतरेगी टीम
अगर दोनों टीमों के पिछले मुकाबले की बात की जाए तो चेन्नई को पिछले मैच में राजस्थान के हाथों 7 विकेट से करारी हार मिली थी। वहीं, दिल्ली ने मुंबई को 4 विकेट से शिकस्त दी थी। दिल्ली पिछले 3 मुकाबलों में लगातार जीत दर्ज कर चुकी है। आज दिल्ली की निगाह जीत का ‘चौका’ लगाने पर होगी।
प्वाइंट टेबल की स्थिति
चेन्नई और दिल्ली दोनों के अंकतालिका में 18-18 अंक हैं। हालांकि, चेन्नई प्वाइंट टेबल में पहले स्थान पर है क्योंकि उसके नेट रनरेट (+0.829) दिल्ली से ज्यादा है। वहीं बात करें दिल्ली कैपिटल्स की तो +0.551 नेट रनरेट के साथ टीम प्वाइंट टेबल में दूसरे स्थान पर है।
Who will be the 4th team to join @ChennaiIPL, @DelhiCapitals & @RCBTweets in the #VIVOIPL Playoffs❓ ? ?
A look at the Points Table after Match 49 ? pic.twitter.com/5fvk7iH8IG
— IndianPremierLeague (@IPL) October 3, 2021
आमना-सामना
वहीं दोनों टीमों के आमने-सामने की बात की जाए तो इसमें चेन्नई का पलड़ा भारी है। दोनों टीमों के बीच कुल 24 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से चेन्नई ने 15 में और दिल्ली ने 9 में जीत हासिल की है। यानी की चेन्नई का जीत प्रतिशत 62 है।
चेन्नई कर सकती है दो बदलाब
चेन्नई के पिछले मुकाबले की बात की जाए तो इसमें 189 रन बनाने के बाद भी टीम को हार का सामना करना पड़ा था। इस मुकाबले में चेन्नई के सलामी बल्लेबाज ऋतुरात गायकवाड़ ने नाबाद 101 रन की पारी खेली थी। लेकिन फिर भी राजस्थान ने इस मुकाबले को 7 विकेट से जीत लिया था। ऐसे में चेन्नई की टीम आज के मैच के लिए कुछ बदलाव कर सकती है। ड्वेन ब्रावो और दीपक चाहर की टीम में वापसी हो सकती है। वहीं, दिल्ली की पुरानी प्लेइंग इलेवन के साथ ही मैदान में उतर सकती है।
संभावित प्लेइंग इलेवन
चेन्नई सुपर किंग्स: धोनी (कप्तान व विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डुप्लेसिस, मोईन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, एमएस रविद्र जडेजा, सैम करन/ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, केएम आसिफ/दीपक चाहर, जोश हेजलवुड।
दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान व विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, स्टीव स्मिथ, श्रेयस अय्यर, शिमरोन हेटमायर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कैगिसो रबाडा, अवेश खान, एनरिच नॉर्टजे।