
भोपाल रनर्स समिति द्वारा रन भोपाल रन हाफ मैराथन का आयोजन रविवार को किया गया। यह मैराथन फिटनेस, नशामुक्ति का प्रचार-प्रसार, स्वच्छ भोपाल, अंगदान, नेत्रदान एवं देहदान के प्रति लोगों को जागरूक करने उद्देश्य से आयोजित की गई। मैराथन सुबह 6 बजे टीटी नगर स्टेडियम से शुरू हुई, जिसमें हाफ मैराथन दौड़ 21 किमी, 10 किमी तथा 5 किमी की दौड़ शामिल थी। उद्घाटन समारोह में फ्लैग ऑफ खेल एवं युवक कल्याण विभाग के मंत्री विश्वास सांरग, महापौर मालती राय, विधायक भगवानदास सबनानी ने किया। अंगदान करने वालों में राजेश कोरान्ने, महेंद्र वर्मा एवं शीतल राजपूत को सम्मानित किया गया। इस दौरान लगभग 11,000 प्रतिभागियों ने कार्यक्रम में भाग लिया।
पावनी सकपाल को मिला सम्मान
रन भोपाल रन से जुड़े रहे बिग्रेडियर स्व. राजेश जोशी की स्मृति में उनकी पत्नी पूनम जोशी द्वारा उनके जीवन में जुड़ी स्पोर्ट्स स्पिरिट के सम्मान में शहर की पहली यंग आयरनमैन पावनी सकपाल को राजेश जोशी मेमोरियल अवॉर्ड से भी नवाजा गया। तीन वर्षों से हाफ मैराथन पूरी करने वाले प्रतिभागियों को भी मेडल प्रदान किए गए।
तिरंगा हाथ में लेकर लगाई 10 किमी दौड़
स्वस्थ रहेगा भारत तभी तो आगे बढ़ेगा हिंदुस्तान का मैसेज बोर्ड और तिरंगा हाथ में लेकर मैंने 10 किमी रनिंग की। इस दौरान कई लोगों ने मुझ से पूछा कि इतना सामान लेकर कैसे दौड़ेंगे, लेकिन संदेश देने के लिए मैं हमेशा इसी तरह रनिंग करता हूं। इस बार मैंने सिखों की तरह वेशभूषा धारण करके रनिंग की। साथ में एक घंटा नियमित रूप से अपनी फिटनेस को दें, यह संदेश दिया। मैं सेना से सेनानिवृत होने के बाद से लगातार फिटनेस व साइकलिंग को प्रमोट करने का प्रयास कर रहा हूं और इस दिशा में अब तक लाखों किमी की साइकलिंग भी कर चुका हूं। -अशोक हिंदुस्तानी, प्रतिभागी
बहन के 70वें बर्थडे पर उन्हें डेडिकेट की रन
मैं कई साल से रन भोपाल रन में भाग ले रही हूं। इस बार मैंने अपनी रन बड़ी बहन को समर्पित की, जिनका रविवार को 70वां जन्मदिन था। उन्होंने मुझे बचपन से मोटिवेट किया तो यह रन उनके नाम रही। मैंने 5 किमी की रनिंग जॉगिंग करते हुए पूरी की। इसके अलावा मैं रेगुलर साइकलिंग भी करती हूं। फिटनेस को लेकर काफी सजग रहती हूं, इसलिए स्पोर्ट्स एक्टिविटीज से जुड़ी रहती हूं। -मालती इंदौरिया, प्रतिभागी