
सोमालिया (Somalia) की सेना ने सेंट्रल शबेले क्षेत्र में एयर स्ट्राइक (Air Strike) करके आतंकी संगठन अल-शबाब के 100 आतंकी को मार गिराया। इसमें 12 कमांडर भी मारे गए हैं। जानकारी के मुताबिर, अल-शबाब का मुख्य मकसद 2017 में बनी सोमालिया सरकार को जड़ से उखाड़ना है। बता दें कि ये संगठन पिछले 4 महीने में 3 बड़े हमलों को अंजाम दे चुका है।
सोमालिया के डिप्टी इंफॉरेमेशन मिनिस्टर ने कही ये बात
सोमालिया के डिप्टी इंफॉरेमेशन मिनिस्टर अब्दिरहमान यूसुफ अल-अदाला ने बताया कि हमारी आर्मी और इंटेलिजेंस डिपार्टमेंट लोगों की सुरक्षा के लिए हर कदम उठा रही है। शबेले क्षेत्र में एक मिलिट्री ऑपरेशन चलाया गया है। जिसमें अल-शबाब के 12 कमांडर समेंत 100 आतंकी मारे गए हैं।
सेना पर बड़ा हमला करने की तैयारी में थे आतंकी
सोमालिया के डिप्टी इंफॉरेमेशन मिनिस्टर अब्दिरहमान यूसुफ अल-अदाला ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि ये आतंकी सरकारी अधिकारियों और सेना पर बड़ा हमला करने वाले हैं। जिसकी पूरी तैयारी कर ली गई थी। मिनिस्टर अब्दिरहमान यूसुफ अल-अदाला ने आगे कहा कि इस हमले को रोकने के लिए हमने एयर स्ट्राइक की।
शबेले के पास महास जिले के कमिशनर मुमिन मोहम्मद हलाने ने कहा- मैंने 16 आतंकियों के शव देखे। इनके पास से सेना को कई हथियार बरामद हुए हैं।
जुलाई में अलग-अलग हमलों में गई थी 19 लोगों की जान
जुलाई में लोअर शबेले क्षेत्र में अलग-अलग बम हमलों में 19 लोग मारे गए थे। 23 लोग घायल हो गए थे। पहला धमाका मार्का शहर के एडमिनिस्ट्रेटिव हेडक्वार्टर के ठीक बाहर हुआ। मेयर अब्दुल्लाही अली वाफो टारगेट थे।
अल-शबाब क्या है ?
जानकारी के मुताबिक, मोगादिशु शहर यूनियन ऑफ इस्लामिक कोर्ट्स के कब्जे में था, जो कि शरिया अदालतों का एक संगठन था। जिसका मुखिया शरीफ शेख अहमद था। बता दें कि 2006 में इथियोपिया की सेना ने इस संगठन को हरा दिया और अल-शबाब का जन्म हुआ। अल-शबाब यूनियन ऑफ इस्लामिक कोर्ट्स की ही एक कट्टरपंथी शाखा है।