ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

घाटली गांव की बेटियों का पीएससी में चयन, सांसद और विधायक ने किया सम्मानित

ईशीता बनी वाणिज्य कर अधिकारी, सोनिया बनी सेना में लेफ्टिनेंट

सोहागपुर। केसला विकासखंड के घाटली गांव की बेटियों ने पीएससी परीक्षा में सफलता हासिल कर क्षेत्र और प्रदेश का नाम रोशन किया है। इशिता रावत वाणिज्य कर अधिकारी बनी हैं, जबकि सोनिया महतो का चयन सेना में लेफ्टिनेंट के रूप में हुआ है। उनकी इस उपलब्धि पर सांसद दर्शन सिंह चौधरी, विधायक विजयपाल सिंह राजपूत और राज्यसभा सदस्य माया नरोलिया ने गांव पहुंचकर उनका सम्मान किया।

गांव और जिले का बढ़ाया मान

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। सभी ने दोनों बेटियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विधायक निधि से बने एक कक्ष का भी लोकार्पण किया गया।

महिलाओं के उत्थान के लिए सरकार संकल्पित

होली मिलन समारोह के रूप में आयोजित इस कार्यक्रम में विधायक विजयपाल सिंह राजपूत ने कहा कि सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई योजनाएं चला रही है। सरकारी सेवाओं में आरक्षण देकर महिलाओं को आगे बढ़ने के अवसर दिए जा रहे हैं।

समारोह में दिग्गज अतिथि हुए शामिल

इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्यसभा सदस्य माया नरोलिया, जिला पंचायत सदस्य ज्योत्सना पटेल, केसला जनपद सदस्य दुर्गा उईके, ग्राम सरपंच जितेंद्र परते, उप सरपंच संदीप चौधरी सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

इसके अलावा पीसी रावत, जगदीश चिमनियां, राजेंद्र चौधरी, अंबिका प्रसाद चौधरी, दीप नारायण मेहतो, शिव कुमार मेहतो, सुरेश चौधरी, कुंजीलाल सुमेखिया, विकास वर्मा, अमित पटेल, रंजना मीना सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।

संबंधित खबरें...

Back to top button