ताजा खबरमनोरंजनराष्ट्रीय

पाकिस्तानी कंटेंट पर लगी रोक, OTT प्लेटफॉर्म को सूचना मंत्रालय ने दी सख्त चेतावनी

भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर की गई कार्रवाई के बाद केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने देश में काम कर रहे सभी OTT प्लेटफॉर्म्स, मीडिया स्ट्रीमिंग सर्विसेज और इंटरमीडियरीज को चेतावनी दी है कि वे तुरंत प्रभाव से पाकिस्तान में बने वेब सीरीज़, फिल्में, गाने, पॉडकास्ट और अन्य मीडिया कंटेंट को दिखाना बंद करें। यह कदम 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद उठाया गया है, जिसमें कई भारतीय नागरिकों और एक नेपाली नागरिक की मौत हो गई थी।

आईटी एक्ट के नियमों के तहत कार्रवाई

सरकार ने यह कार्रवाई सूचना प्रौद्योगिकी नियम 2021 (Information Technology Rules 2021) के तहत की है। मंत्रालय ने कहा कि रूल 3(1)(b) के तहत ऐसे किसी भी कंटेंट को होस्ट, अपलोड या शेयर करना प्रतिबंधित है जो भारत की एकता, अखंडता, रक्षा, सुरक्षा, संप्रभुता या विदेशी देशों से मित्रता को खतरे में डालता हो।

PIB ने फेक न्यूज और पाकिस्तान प्रोपेगेंडा को लेकर दी चेतावनी 

सरकार ने नागरिकों को सोशल मीडिया पर पाकिस्तान द्वारा फैलाए जा रहे फर्जी प्रोपेगैंडा से भी सतर्क रहने को कहा है। प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) की फैक्ट चेक यूनिट ने कहा है कि आने वाले दिनों में सोशल मीडिया पर पाकिस्तान प्रायोजित फर्जी खबरें बढ़ सकती हैं।

PIB ने यह भी साफ किया कि राजौरी (जम्मू-कश्मीर) में सेना के ब्रिगेड पर किसी भी प्रकार का फिदायीन हमला नहीं हुआ है, जबकि इस तरह की फेक न्यूज सोशल मीडिया पर फैल रही है। साथ ही एक पुराना वीडियो भी वायरल किया जा रहा है जिसमें दावा किया गया कि पाकिस्तान ने भारत पर मिसाइल हमला किया है – PIB ने इसे भी झूठा करार दिया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button