अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

अमेरिका में बर्फीले तूफान का कहर, 6 राज्यों में इमरजेंसी, 30 में अलर्ट जारी

कई इलाकों में 10 इंच तक गिरी बर्फ, पारा माइनस 18 पर पहुंचा

वाशिंगटन। अमेरिका इस समय बर्फीले तूफान की चपेट में है। हालात इतने ज्यादा खराब हैं, कई अमेरिकी राज्यों ने आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी है। 6 करोड़ लोगों के लिए मौसम संबंधी चेतावनी जारी की गई है। राष्ट्रीय मौसम सेवा (एनडब्ल्यूएस) ने केन्सास से लेकर पूर्वी तट तक फैले 30 राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है। ओहियो और वाशिंगटन डी.सी. जैसे क्षेत्रों में भारी बर्फबारी होने का अनुमान है, जबकि न्यूयॉर्क में पहले ही 3 फीट से अधिक बर्फबारी दर्ज की जा चुकी है। खराब मौसम के चलते लगभग 2,200 उड़ानें रद्द हो गई हैं। इसके साथ ही 25,000 से ज्यादा उड़ानें देरी से चल रही हैं।

वहीं अमेरिका के केंटकी, वर्जीनिया, वेस्ट वर्जीनिया, केन्सास, आर्कन्सा और मिसौरी जैसे राज्यों में बर्फीले तूफान के चलते आपातकाल की घोषणा की गई है। फ्लोरिडा, जो आमतौर पर अपने गर्म मौसम के लिए जाना जाता है, वहां भी तापमान शून्य से नीचे पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार वाशिंगटन के आसपास के क्षेत्रों में 10 इंच तक बर्फ गिरी है, जिससे हालात और बिगड़ गए। अभी पारा माइनस 18 डिग्री पर पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार यह शीतकालीन तूफान ब्लेयर आर्कटिक प्रकोप के कारण आया है।

जमकर हो रही बर्फबारी, 14 इंच से ज्यादा होने की आशंका

अमेरिका में लगातार हो रही बर्फबारी के कारण कई सड़कें बंद हो चुकी हैं, तो कई एयरपोर्ट पर बर्फ की मोटी चादर है, जिसको हटाने में टीम लगी हुई है। अमेरिका के कुछ राज्यों में लगभग 10 इंच बर्फ गिर चुकी है। कंसास और उत्तरी मिसौरी के कुछ हिस्सों में बर्फ और ओलावृष्टि से 14 इंच से ज्यादा बर्फबारी का अनुमान है।

40 हजार से ज्यादा लोग बिजली कटौती से परेशान

इंडियानापोलिस, सिनसिनाटी, वाशिंगटन और फिलाडेल्फिया समेत कई स्थानों पर सोमवार को तूफान की वजह से सैकड़ों स्कूल और संघीय व सरकारी कार्यालय बंद रहे। तूफान के कारण केन्सास, केंटकी, वर्जीनिया समेत कई राज्यों के गर्वनरों ने पहले ही आपातकाल की घोषणा कर दी थी। इसबीच उत्तरी कैरोलिना, मिजौरी, केन्सास, टेक्सास और ओक्लाहोमा में करीब 40 हजार लोग बिजली कटौती की समस्या से परेशान हैं।

जरूरी हो तो ही निकलें घरों से बाहर

मौसम विभाग की तरफ से लोगों को चेतावनी जारी की गई है। उन्होंने कहा कि बेहद जरूरी होने पर ही अपने घरों से बाहर निकलें। मुश्किल के इस वक्त में उनके लिए बेहतर होगा कि वो घर की चारदीवारी में खुद को सुरक्षित रखें।

इधर अमेरिका के साथ यूरोप भी परेशान : शीतकालीन तूफान ने अमेरिका, जर्मनी और ब्रिटेन में भी जबर्दस्त परेशानी खड़ी की है। यूरोप में फ्रैंकफर्ट और मैनचेस्टर जैसे हवाई अड्डों को बंद करना पड़ा। ब्रिटेन में खराब मौसम के कारण कई कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए।

स्पेन में यात्री हुए परेशान : स्पेन में यात्रियों को 3.5 घंटे तक की देरी का सामना करना पड़ा। मैड्रिड और बार्सिलोना हवाई अड्डों पर यूरोपीय गंतव्यों से आने वाली कुछ उड़ानें रद्द कर दी गर्इं, जिनमें फ्रैंकफर्ट, कोलोन, म्यूनिख, एम्स्टर्डम, रॉटरडैम, लिवरपूल, मैनचेस्टर, लंदन और पेरिस से आने वाली उड़ानें शामिल हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button