
शुक्रवार को साउथ मुंबई के करी रोड इलाके में हुए एक भयानक हादसे ने लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए है। यहां एक 60 मंजिला निर्माणाधीन बिल्डिंग में भीषण आग लग गई, इस आग से बचने के लिए एक शख्स 19वें फ्लोर की बालकनी में आ पहुंचा। आग की लपटों से बचने के लिए उसे बालकनी से लटकना पड़ा पर कुछ ही देर बाद उसका हाथ स्लिप हुआ और नीचे गिरकर उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

मौके पर पहुंची इतनी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां
ताजा जानकारी के मुताबिक इस 60 मंजिला अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग की आग बुझाने के लिए बीएमसी को भारी मशक्कत करनी पड़ रही है। मौके पर तकरीबन 15 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची हैं। मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर भी घटनास्थल पर पहुंची हैं। 19वें फ्लोर पर लगी आग की वजह से अब 17वें से लेकर 20वें फ्लोर तक आग फैल गई है।

कितने लोग अंदर फंसे हैं?
जानकारी के मुताबिक आग बुझाने के साथ-साथ रेस्क्यू टीमें बिल्डिंग के अंदर पहुंचने की कोशिश में हैं। फिलहाल यह साफ नहीं है कि जिन फ्लोर में आग लगी उसमें कितने लोग मौजूद थे। फायर ब्रिगेड डिपार्टमेंट ने बताया कि करी रोड इलाके की अविघ्ना पार्क बिल्डिंग में दोपहर 12 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। देखें वीडियो…