राष्ट्रीय

CM केजरीवाल के घर के बाहर धरने पर बैठे सिद्धू, दिल्ली के गेस्ट टीचर्स के साथ प्रदर्शन कर ‘AAP’ पर बोला हमला

पंजाब कांग्रेस के चीफ नवजोत सिंह सिद्धू दिल्ली सरकार के गेस्ट टीचर स्थाई नौकरी की मांग को लेकर आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर धरना दिया हैं। सिद्धू ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर दिल्ली शिक्षा मॉडल और केजरीवाल सरकार पर जमकर हमला बोला। इस प्रदर्शन में ऑल इंडिया गेस्ट टीचर्स एसोसिएशन नवजोत सिंह सिद्धू का साथ दे रही है।

मीडिया से चर्चा करते हुए सिद्धू ने कहा कि यहां 22,000 गेस्ट टीचर मजदूर के रूप में काम कर रहे हैं। पंजाब कांग्रेस प्रमुख ने पिछले महीने पंजाब के मोहाली में कॉन्ट्रैक्ट टीचर्स के विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए सीएम केजरीवाल की खिंचाई की। सिद्धू ने कहा कि पंजाब में लोगों को लुभाने के लिए आने से पहले आपको पहले अपने राज्य के मुद्दों को सुलझाना चाहिए।

समान वेतन देने का वादा किया था: सिद्धू

सिद्धू ने ट्वीट कर कहा, ‘आप’ ने संविदा शिक्षकों को स्थाई कर्मचारियों के समान वेतन देने का वादा किया था, लेकिन गेस्ट टीचरों के होने से स्थिति और खराब हो गई। स्कूल प्रबंधन समितियों (SMC) के माध्यम से, तथाकथित ‘आप’ वॉलंटियर्स सरकारी फंड से सालाना 5 लाख कमाते हैं, जो पहले स्कूल के विकास के लिए थे!

टीचर्स के 45 फीसदी पद खाली हैं: सिद्धू

नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट किया, दिल्ली का शिक्षा मॉडल एक कॉन्ट्रैक्ट मॉडल है। दिल्ली में 1031 सरकारी स्कूल हैं जबकि केवल 196 स्कूलों में प्रिंसिपल हैं। टीचर्स के 45 फीसदी पद खाली हैं और 22,000 गेस्ट टीचर्स की मदद से डेली वेज देकर सरकारी स्कूल चलाए जा रहे हैं। हर 15 दिन में कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू किया जाता है।

8 लाख नई नौकरियों का किया था वादा: सिद्धू

सिद्धू ने कहा कि अपने 2015 के घोषणापत्र में ‘आप’ ने दिल्ली में 8 लाख नई नौकरियों और 20 नए कॉलेजों का वादा किया था। नौकरियां और कॉलेज कहां हैं? ‘आप’ ने दिल्ली में सिर्फ 440 नौकरियां दी हैं। आपकी असफल गारंटियों के उलट दिल्ली की बेरोजगारी दर पिछले 5 सालों में लगभग 5 गुना बढ़ गई है!

दिल्ली में शिक्षकों की 19,907 पद खाली है: सिद्धू

सिद्धू ने कहा, 2015 में दिल्ली में शिक्षकों के 12,515 पद खाली थे, लेकिन 2021 में दिल्ली में शिक्षकों की 19,907 पद रिक्त हैं, जबकि ‘आप’ सरकार गेस्ट लेक्चरर्स के माध्यम से रिक्त पदों को भर रही है।

ये भी पढ़े:  BSF Raising Day: रायजिंग परेड में जैसलमेर पहुंचे Amit Shah, बोले- हमारी सेनाओं को हल्के में नहीं ले सकते दुश्मन

संबंधित खबरें...

Back to top button