
BCCI ने मुंबई में हुई मीटिंग के बाद भारतीय टेस्ट टीम के नए कप्तान के रूप में शुभमन गिल के नाम की घोषणा की है। वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को उप कप्तान बनाया गया है। इस मीटिंग में इंग्लैंड दौरे के लिए 18 खिलाड़ियों की टीम भी घोषित की गई। भारत इंग्लैंड में 20 जून से 5 टेस्ट मैच खेलेगा।
कई नए चेहरे टीम में हुए शामिल
रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद टीम में कई बदलाव हुए हैं। साई सुदर्शन और करुण नायर को टीम में मौका मिला है। शार्दुल ठाकुर की भी वापसी हुई है।
भारत के 5वें सबसे युवा टेस्ट कप्तान बने गिल
25 साल के शुभमन गिल भारत के पांचवें सबसे युवा टेस्ट कप्तान बन गए हैं। उनसे पहले यह उपलब्धि मंसूर अली खान पटौदी, सचिन तेंदुलकर, कपिल देव और रवि शास्त्री के नाम रही है।
कप्तानी की रेस में पीछे रह गए दिग्गज
कप्तानी के लिए जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल और ऋषभ पंत जैसे नाम चर्चा में थे, लेकिन कोच और सिलेक्शन कमेटी ने जोशीले युवा शुभमन गिल पर भरोसा जताया। अब देखना होगा कि गिल इंग्लैंड में टीम को कैसे लीड करते हैं।
टीम इंडिया में शामिल खिलाड़ी
ऋषभ पंत (उपकप्तान), शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यू ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश रेड्डी, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, आकाश दीप, कुलदीप यादव शामिल हैं।