
कोलकाता। शुभमन गिल (90), साई सुदर्शन (52) और जॉस बटलर (नाबाद 41) की शानदार पारियों के बाद गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत गुजराज टाइटंस ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 39 रनों से हराया। 199 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर 159 रन ही बना सकी और 39 रनों से मुकाबला हार गई। गुजरात टाइटंस की ओर से राशिद खान और प्रसिद्ध कृष्णा ने 2-2 विकेट लिए। मोहम्मद सिराज, साई किशोर, इशांत शर्मा और वॉशिंगटन सुंदर ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया। इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी साई सुदर्शन और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने बेहतरीन शुरुआत करते हुए पहले विकेट लिये 114 रन जोड़े। गिल ने 90 रन और सुदर्शन ने 52 रन बनाए। इसके बाद जॉस बटलर नाबाद 41 और शाहरुख खान ने नाबाद 11 रन बनाए। गुजरात ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 198 रन बनाए।