
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता श्रेयस तलपड़े के खिलाफ उत्तर प्रदेश में करोड़ों रुपए के चिटफंड घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया गया है। गुरुवार को यह मामला सामने आया, जिसमें उनके अलावा 14 अन्य लोगों के खिलाफ भी शिकायत दर्ज की गई है।
श्रेयस तलपड़े ने दी प्रतिक्रिया
शुक्रवार को श्रेयस तलपड़े की टीम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक आधिकारिक बयान जारी किया। बयान में उन्होंने इन आरोपों को सिरे से नकारते हुए कहा कि उनका इस धोखाधड़ी से कोई लेना-देना नहीं है।
क्या है पूरा मामला
IANS की रिपोर्ट के अनुसार, श्रेयस तलपड़े “लोनी अर्बन मल्टीस्टेट क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड” नामक कंपनी से जुड़े हुए हैं। आरोप है कि यह कंपनी ग्रामीणों से पैसे लेकर उन्हें दोगुना रिटर्न देने का दावा करती थी। निवेशकों को यह बताया गया कि श्रेयस तलपड़े भी इस कंपनी से जुड़े हुए हैं, जिससे लोग आसानी से इस स्कीम पर विश्वास करने लगे। इस घोटाले के तहत कई ग्रामीणों से करोड़ों रुपए लिए गए।
क्या है ग्रामीणों के आरोप
ग्रामीणों का कहना है कि इस कंपनी का ऑफिस महोबा में 10 साल पहले खोला गया था। स्कीम को प्रमोट करने के लिए श्रेयस तलपड़े का चेहरा इस्तेमाल किया जाता था, जिससे लोगों को आसानी से भरोसा हो जाता था। धीरे-धीरे गांव वालों ने अपनी मेहनत की कमाई इस स्कीम में लगानी शुरू कर दी। पैसे जमा करने वालों में मैकेनिक, मिस्त्री और अन्य छोटे काम करने वाले लोग शामिल हैं।
समय के साथ ग्रामीणों ने लाखों रुपए इस स्कीम में जमा कर दिए। लेकिन जब उन्होंने पैसे वापस मांगे, तो कंपनी के एजेंट्स ने ऑफिस बंद कर दिया और जिले से फरार हो गए। इसके बाद महोबा के श्रीनगर पुलिस स्टेशन में कंपनी के चेयरमैन, श्रेयस तलपड़े समेत 15 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पाया है कि कंपनी के सभी नंबर भी बंद हो चुके हैं।
पहले भी लग चुके हैं धोखाधड़ी के आरोप
यह पहली बार नहीं है जब श्रेयस तलपड़े पर धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं। इसी साल की शुरुआत में उन पर और अभिनेता आलोक नाथ पर लखनऊ के निवेशकों से 9 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया था। यह मामला लखनऊ के गोमती नगर पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था। इसके अलावा, श्रेयस तलपड़े और आलोक नाथ का नाम हरियाणा के सोनीपत में हुई मल्टीलेवल मार्केटिंग धोखाधड़ी में भी आ चुका है।