
अहमदाबाद। कप्तान श्रेयस अय्यर ने पंजाब किंग्स के लिए अपने पहले मैच में 42 गेंदों पर नाबाद 97 रनों की शानदार पारी खेलकर अपनी टीम ने मंगलवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग मैच में गुजरात टाइटंस पर 11 रन की जीत दिलाई। श्रेयस ने आतिशी पारी में नौ छक्के और पांच चौके लगाए लेकिन वह आईपीएल में अपना पहला शतक पूरा नहीं कर सके क्योंकि आखिरी ओवर में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला।
मोहम्मद सिराज के इस ओवर से शशांक सिंह (16 गेंदों पर 44 रन) ने 23 रन बटोरकर पंजाब की पारी को शानदार तरीके से समाप्त किया। शशांक ने अपनी शानदार पारी के दौरान छह चौके और दो छक्के लगाए। पंजाब किंग्स ने पांच विकेट पर 243 रन बनाने के बाद गुजरात टाइटंस को पांच विकेट पर 232 रन पर रोका कर अपने अभियान का आगाज जीत के साथ किया। गुजरात के लिए सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने 41 गेंद में पांच चौके और छह छक्के की मदद से 74 रन बनाये। उन्होंने पहले विकेट के लिए कप्तान शुभमन गिल (14 गेंद में 33) के साथ 35 गेंद में 61 रन, जबकि जॉस बटलर (33 गेंद में 54) के साथ दूसरे विकेट के लिए 40 गेंद में 84 रन की साझेदारी कर मजबूत नींव रखी।
गिल ने 14 गेंद की पारी में दो चौके और तीन छक्के लगाए, जबकि बटलर ने 33 गेंद की पारी में चार चौके और दो छक्के लगाये। आखिरी ओवरों में शरफेन रदरफोर्ड ने 28 गेंद में चार चौके और तीन छक्के की मदद से 46 रन बनाए, लेकिन टीम को लक्ष्य तक नहीं पहुंचा सके। पंजाब किंग्स के लिए अर्शर्दीप सिंह ने 36 रन देकर दो विकेट लिए, लेकिन मैच के परिणाम पर टीम के इंपैक्ट खिलाड़ी विजयकुमार वैशाख का बड़ा प्रभाव रहा, जिन्होंने मैच के 15वें और 17वें ओवर में सिर्फ 10 रन खर्च किए।
अय्यर और शशांक के साथ युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्य (23 गेंदों पर 47 रन) ने भी पंजाब के लिए आक्रामक बल्लेबाजी कर प्रभावित किया। इस बल्लेबाज ने जीवनदान का फायदा उठाते हुए शुरुआती ओवर से ही आक्रामक रूख अपनाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए गिल ने अजमतउल्लाह ओमरजई के खिलाफ चौथे ओवर में दो छक्के और एक चौका जड़ा 19 रन बटोरे।