
इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां स्थित ड्रीम ओलंपिक शूटिंग एकेडमी में कोच के रूप में कार्यरत मोहसिन खान पर छात्राओं के यौन शोषण का आरोप लगा है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को गंभीर धाराओं में गिरफ्तार कर लिया है।
रायफल थामने के बहाने छात्रा से की अश्लील हरकत
मल्हारगंज निवासी पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह साल 2021 से नवंबर 2023 तक इस एकेडमी में रायफल शूटिंग की प्रैक्टिस कर रही थी। 8 नवंबर 2023 को कोच मोहसिन खान ने रायफल पकड़ाने का बहाना बनाकर शारीरिक छेड़छाड़ की। जब छात्रा ने विरोध किया, तो उसने करियर बर्बाद करने की धमकी दी और कहा कि- अगर एकेडमी में रहना है तो जैसा मैं कहूं वैसा करना होगा, वरना तेरा करियर खत्म कर दूंगा।
घटना के समय छात्रा डर और शर्म के कारण चुप रही, लेकिन जब परिजनों को सच्चाई पता चली, तो उन्होंने साहस जुटाकर थाने में शिकायत दर्ज करवाई।
बजरंग दल ने पहले ही जताई थी शंका
बजरंग दल को कुछ समय पहले गुप्त सूचना मिली थी कि इस एकेडमी में असामाजिक गतिविधियां चल रही हैं। दल ने गोपनीय निगरानी के दौरान कई वीडियो और बयान जुटाए, जिनसे खुलासा हुआ कि कोच मोहसिन खान मासूम हिंदू लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाकर उनका शारीरिक और मानसिक शोषण कर रहा था। जांच में सामने आया कि वह नीचे फ्लोर पर बुलाकर लड़कियों के साथ आपत्तिजनक हरकतें करता और वीडियो रिकॉर्ड करता था।
फोन से मिला चौंकाने वाला डाटा
पुलिस ने जब आरोपी मोहसिन खान का मोबाइल जब्त किया, तो उसमें 150 से अधिक युवतियों के साथ की गई चैट्स, फोटो और वीडियो मिले। यह देखकर पुलिस भी हैरान रह गई कि कोच की आड़ में वह सोशल मीडिया और एकेडमी के माध्यम से लड़कियों को बहलाकर उनका शोषण कर रहा था।
पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर की गिरफ्तारी
एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने बताया कि आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़, धमकी, यौन उत्पीड़न और आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की गई है। पुलिस अब उसके मोबाइल की और गहराई से डिजिटल फॉरेंसिक जांच कर रही है ताकि अन्य पीड़िताओं की पहचान की जा सके।
आरोपी के खिलाफ पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। मोबाइल से मिले डाटा की जांच चल रही है, यदि और पीड़िताएं सामने आती हैं तो धाराएं और भी बढ़ाई जाएंगी।
– राजेश दंडोतिया, एडिशनल डीसीपी, क्राइम ब्रांच
(इनपुट – सादिक हुसैन अब्बासी)