ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेशराष्ट्रीय

सीएम शिवराज आज जाएंगे दिल्ली, नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में होंगे शामिल

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज रात दिल्ली जाएंगे। अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान वह नई संसद भवन के उद्घाटन समारोह में भी शामिल होंगे। जानकारी के अनुसार, वह कल सुबह दिल्ली में नीति आयोग द्वारा आयोजित सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की गवर्निंग काउंसिल बैठक में शामिल होंगे। सीएम शिवराज 28 मई को सुबह नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद वह नीति आयोग द्वारा आयोजित सीएम काउंसिल की बैठक में शामिल होंगे और देर शाम भोपाल वापस आएंगे।

75 रुपए का सिक्का होगा जारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नए संसद भवन के उद्घाटन के उपलक्ष्य में 75 रुपए का सिक्का जारी करेंगे। केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है। इस सिक्के पर नए संसद भवन परिसर की तस्वीर छपी होगी। वित्त मंत्रालयन ने इस नए 75 रुपए के सिक्के की खासियत की जानकारी भी दी है। बता दें कि पीएम मोदी 28 मई को नए संसद भवन परिसर का उद्घाटन करेंगे।

उद्घाटन कार्यक्रम का शेड्यूल

  • सुबह 7:30 से 8:30 बजे तक हवन और पूजा होगी।
  • 8:30 से 9 बजे के बीच में लोकसभा के अंदर सेंगोल को स्थापित किया जाएगा।
  • सुबह 9-9:30 बजे प्रार्थना सभा होगी।
  • दूसरे चरण का कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से राष्ट्रगान के साथ शुरू होगा।
  • इस मौके पर दो लघु फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी।
  • उपराष्ट्रपति और राष्ट्रपति का संदेश पढ़ा जाएगा।
  • राज्यसभा में विपक्ष के नेता का संबोधन होगा। इसके बाद लोकसभा स्पीकर का संबोधन होगा।
  • इस मौके पर एक सिक्का और स्टांप रिलीज किया जाएगा।
  • अंत में प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन होगा।
  • करीब 2-2:30 बजे कार्यक्रम का समापन होगा।

राष्ट्रपति को न बुलाने पर विपक्ष ने ऐसे घेरा

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा था- नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति जी को ही करना चाहिए, प्रधानमंत्री को नहीं! कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट कर लिखा- पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को नए संसद भवन के शिलान्यास के मौके पर आमंत्रित नहीं किया गया, न ही अब राष्ट्रपति मुर्मू को उद्घाटन के मौके पर आमंत्रित किया गया है। केवल राष्ट्रपति ही सरकार, विपक्ष और नागरिकों का प्रतिनिधित्व करती हैं। वो भारत की प्रथम नागरिक हैं। नए संसद भवन का उनके (राष्ट्रपति) द्वारा उद्घाटन सरकार के लोकतांत्रिक मूल्य और संवैधानिक मर्यादा को प्रदर्शित करेगा।

ये भी पढ़ें- नए संसद भवन के उद्घाटन पर विवाद : कांग्रेस समेत 19 पार्टियों ने किया बायकॉट का ऐलान; बयान जारी कर बताई वजह

संबंधित खबरें...

Back to top button