
एंटरटेनमेंट डेस्क। शार्क टैंक इंडिया के जज और शादी डॉट कॉम के सीईओ और संस्थापक अनुपम मित्तल अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अस्पताल से अपनी एक तस्वीर पोस्ट कर यह जानकारी दी। अनुपम मित्तल के हाथ में चोट आ गई है और उन्होंने फैंस के लिए एक मैसेज शेयर किया है।
लिखा मोटिवेशनल कैप्शन
शार्क टैंक इंडिया के अनुपम मित्तल (51 साल) जज ने हॉस्पिटल से फोटोज और वीडियो शेयर करके फैंस को उनकी चोट की जानकारी दी। उन्होंने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें वह अस्पताल के बिस्तर पर लेटे नजर आ रहे हैं। उनके हाथ में एक सपोर्ट बैंड लिपटी हुई है। अनुपम मित्तल ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, मंजिल जब दूर हो जाए तो और मेहनत से फाइट करो।
इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि वो कई सालों से अपने आप को शेप में लाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन जब वो लक्ष्य तक पहुंच जाते हैं, तो जिंदगी उन्हें पीछे धकेल देती है। उन्होंने आगे लिखा- असफलताओं के बारे में हम कुछ नहीं कर सकते हैं, लेकिन हम फिर से उठ सकते हैं।
फैंस कर रहे जल्द ठीक होने की दुआ
अनुपम मित्तल के इस पोस्ट के बाद हर कोई ये जानना चाह रहा है कि आखिर उन्हें चोट कैसे आई। हर कोई उनके जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ कर रहा है। एक यूजर ने लिखा, ‘अपना ख्याल रखिए।’
अनुपम मित्तल Shaadi.com के फांउडर हैं। उन्होंने 1996 में कंपनी की शुरुआत की थी। इसके अलावा ‘शार्क टैंक इंडिया 2’ में छह जज नजर आए, जिन्हें शार्क के रूप में जाना गया। उनमें से एक अनुपम मित्तल हैं। हाल ही में सीजन 2 खत्म हुआ है।