
शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक पिता ने अपने चार मासूम बच्चों की गला काटकर हत्या कर दी और फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है और इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
घर में अकेले थे पिता और चार बच्चे
घटना रोजा थाना क्षेत्र के मानपुर चकरी गोटिया गांव की है। यहां रहने वाले राजीव कुमार (40) अपनी पत्नी और चार बच्चों के साथ रहते थे। बताया जा रहा है कि, घटना के समय उनकी पत्नी अपने मायके गई हुई थी, जबकि उनके पिता घर के बाहर खेत में सो रहे थे। घर में सिर्फ राजीव और उनके चार बच्चे मौजूद थे। देर रात राजीव ने अपनी तीन बेटियों और एक बेटे की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी। इसके बाद उन्होंने खुद को फांसी के फंदे से लटका लिया।
चारपाई पर खून से लथपथ मिले बच्चे
सुबह जब राजीव के पिता पृथ्वीराज घर लौटे, तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। काफी देर तक आवाज देने के बाद भी दरवाजा नहीं खुला, तो पड़ोसियों की मदद से वह घर के अंदर गए। अंदर का नजारा देख उनकी चीख निकल गई। चारों बच्चों की खून से सनी लाशें चारपाई पर पड़ी थीं और पास में ही राजीव का शव फंदे से झूल रहा था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और फॉरेंसिक टीम को बुलाया। पुलिस का कहना है कि, हत्या में इस्तेमाल किया गया चापड़ बरामद कर लिया गया है।
मानसिक तनाव बना वजह?
राजीव के पिता और पड़ोसियों ने बताया कि, वह पिछले एक साल से मानसिक रूप से परेशान था। एक साल पहले हुए सड़क हादसे में उनके सिर पर गंभीर चोट लगी थी, जिसके बाद से उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। इस दौरान वह बेरोजगार हो गए थे और घर की आर्थिक स्थिति भी कमजोर होती जा रही थी। पत्नी से भी आए दिन झगड़ा होता था।
जांच में जुटी पुलिस
इस खौफनाक घटना के बाद गांव में मातम छाया हुआ है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि, यह मामला पारिवारिक कलह और मानसिक तनाव से जुड़ा हो सकता है, लेकिन पूरी सच्चाई जांच के बाद ही सामने आएगी।
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : कठुआ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 4-5 आतंकी घिरे; 3 दिन पहले भी हुआ था एनकाउंटर