जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

शहडोल : पेड़ से टकराया श्रद्धालुओं से भरा टेम्पो ट्रैक्स, 3 महिलाओं की मौत, 15 घायल

शहडोल। सोमवार तड़के करीब 4:40 बजे शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जब श्रद्धालुओं से भरी एक टेम्पो ट्रैक्स जोरा गांव के पास अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया। इस दर्दनाक हादसे में तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 15 अन्य महिलाएं और बच्चे घायल हो गए हैं।

टेम्पो में 20 लोग थे सवार

जानकारी के अनुसार, दुर्घटना का शिकार हुई टेम्पो ट्रैक्स में कुल 20 लोग सवार थे। ये सभी लोग छत्तीसगढ़ के निवासी बताए जा रहे हैं, जो अयोध्या में दर्शन कर लौट रहे थे। हादसे के समय वाहन में ड्राइवर के अलावा सभी यात्री महिलाएं और बच्चे थे। माना जा रहा है कि चालक को झपकी आने या तेज रफ्तार के कारण यह दुर्घटना हुई।

मृतकों की पहचान हुई,

हादसे में जिन तीन महिलाओं की मौत हुई, उनकी पहचान गायत्री कवर (55), मालती पटेल (50) और इंदिरा बाई के रूप में की गई है। पुलिस ने घटना की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी है और वे ब्यौहारी के लिए रवाना हो चुके हैं।

पुलिस और एम्बुलेंस ने संभाला मोर्चा

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालने में मदद की। इसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को एम्बुलेंस व पुलिस वाहनों से तत्काल अस्पताल पहुंचाया।

ये भी पढ़ें- MP Weather Update : भोपाल में तेज बारिश के साथ ओले गिरे, खंडवा में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत

संबंधित खबरें...

Back to top button