
एंटरटेनमेंट डेस्क। आईपीएल 2024 के अपने पहले ही मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने ईडन गार्डन्स पर जबरदस्त बैटिंग का नजारा पेश किया। शनिवार को हुए मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को टीम ने 4 रन से हराया। इस जीत से टीम ने न केवल अपने फैंस का दिल जीता बल्कि टीम के मालिक और बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान का भी दिल जीत लिया। लेकिन इन सबके बीच शाहरुख ने कुछ ऐसा किया, जिस पर बवाल मच गया। दरअसल, किंग खान को मैच के दौरान नेशनल टीवी पर स्मोकिंग करते हुए कैमरे ने पकड़ लिया। फिर क्या आ गए एक्टर ट्रोलर्स के निशाने पर।
स्मोकिंग करते शाहरुख खान का वीडियो वायरल
इस मैच में आंद्रे रसेल ने 25 गेंदों पर 65 रन की तूफानी पारी खेली। अपनी टीम को सपोर्ट करने शाहरुख खान स्टेडियम पहुंचे थे। इसी बीच सोशल मीडिया पर शाहरुख खान की एक वीडियो क्लिप वायरल हो रही है, जिसमें वो सिगरेट पी रहे हैं। शाहरुख खान को यूं स्मोकिंग करते देख क्रिकेट फैंस के साथ एक्टर के फैंस के भी कई रिएक्शन सामने आ रहे हैं।
अगर यह वीडियो सही है तो सार्वजनिक जगह पर ऐसा करना बहुत ही गलत है चाहे वह कितना भी बड़ा सुपरस्टार क्यों ना हो।#ShahRukhKhan #ViralVideo pic.twitter.com/32Tah0CM2r
— sanjay kumar (@sanjaykuma74965) March 24, 2024
लोगों ने किया ट्रोल
जैसे ही टीवी पर शाहरुख का स्मोकिंग करते हुए वीडियो आया, उसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। कई यूजर्स ने इसके लिए शाहरुख को जमकर लताड़ लगाई और इसे युवाओं के लिए गलत संदेश बताया।
Keh do ye bhi kuch or hai 💀#srk #smoking #shahrukhkhan #ipl pic.twitter.com/oaDGrtnGp1
— Puneet Sharma (@puneetist) March 24, 2024
पहले भी स्मोकिंग के कारण विवादों में रहे किंग खान
आईपीएल में शाहरुख का विवादों से पुराना नाता रहा है। ये पहली बार नहीं है जब एक्टर को आईपीएल मैच के दौरान स्टेडियम में स्मोकिंग करते हुए देखा गया। इससे पहले 2012 सीजन के दौरान भी उन्हें स्टेडियम में सिगरेट पीते हुए देखा गया था। इस मामले में उनके खिलाफ जयपुर की लोकल कोर्ट में केस भी दर्ज हुआ था।
ये भी पढ़ें – Emraan Hashmi Birthday : चाय की टपरी पर लफंगई करते थे इमरान… पंडित के कहने पर बदला नाम, आज कहलाते हैं बॉलीवुड के सीरियल किसर
One Comment