बॉलीवुडमनोरंजन

‘पठान’ से सामने आया John Abraham का फर्स्ट लुक, रफ एंड टफ अवतार में नजर आएंगे एक्टर

बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक ‘पठान’ से जॉन अब्राहम का फर्स्ट लुक सामने आया है। फिल्म में जॉन विलेन का रोल प्ले कर रहे हैं। दिलचस्प बात ये है कि जॉन को अब तक के सबसे सुपर स्लीक अवतार में पेश किया गया है, वह काफी पतले नजर आ रहे हैं। सुपरस्टार शाहरुख खान की इस कमबैक फिल्म के रिलीज होने में पांच महीने का समय बाकी है। फिल्म से शाहरुख और दीपिका का लुक पहले ही जारी किया जा चुका है।

जॉन का दिखा एक्शन भरा अंदाज

शाहरुख ने सोशल मीडिया पर एक मोशन टीजर शेयर किया है, जिसमें एक टाइम बॉम्ब फटता है और फिर धुएं के हटने के बाद जॉन नजर आते हैं। इसके शेयर करते हुए शाहरुख ने कैप्शन में लिखा, ‘ये रफ है और रहता भी ऐसा ही है। पठान से जॉन अब्राहम।’ इसमें फैंस को जॉन का एक्शन से भरा अंदाज दिख रहा है।

जॉन को सुपर स्लीक अवतार में पेश करने की वजह

पठान में जॉन अब्राहम खलनायक के रूप में नजर आने वाले हैं। जॉन को खलनायक के रूप में लेने के अपने फैसले के बारे में बात करते हुए निर्देशक सिद्धार्थ कहते हैं कि “जॉन अब्राहम पठान के खलनायक हैं और मैंने हमेशा इस बात में विश्वास किया है कि खलनायक का कद उतना ही बड़ा होना चाहिए कि नायक यानी हीरो से बड़ा न हो, और जब विलेन बड़े पैमाने पर हो तभी उनके बीच शानदार लड़ाई हो सकती है। यहां शाहरुख और जॉन की भिड़ंत असाधारण होगी! हम जॉन को सुपर स्लीक अवतार में पेश करना चाहते थे।”

ये भी पढ़ें- फिल्म ‘पठान’ से सामने आया Deepika Padukone का फर्स्ट लुक, एक्शन अवतार में नजर आईं एक्ट्रेस

कब रिलीज होगी फिल्म

यशराज फिल्म्स की ये फिल्म 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ये एक पैन इंडिया फिल्म है, जो हिंदी के साथ- साथ तमिल और तेलेगु भाषा में भी रिलीज होगी। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम लीड रोल में हैं।

मनोरंजन जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button