अंतर्राष्ट्रीय

कैलिफोर्निया में तूफानों का कहर; 2.20 लाख लोग बिना बिजली रह रहे, 1 लाख को घर छोड़ने की चेतावनी

सैन फ्रांसिस्को। पिछले 11 दिनों में यहां आए तेज तूफानों की वजह से कैलिफोर्निया का कोई भी हिस्सा अछूता नहीं है। अमेरिका के उत्तर से लेकर दक्षिण तक के शहरों में बाढ़ जैसे हालात हैं। अक्सर सूखी रहने वाली लॉस एंजिल्स नदी उग्र रूप ले चुकी है, जिसका पानी तमाम इलाकों में फैला है। दिसंबर के अंत में इन तूफानों की शुरुआत हुई थी, जिसमें कम से कम 17 लोगों की मौत हो चुकी है। मौसम विभाग ने अभी और बारिश की संभावना जताई है।

400 से अधिक स्कूल बंद

फोटो : साभार न्यूयॉर्क टाइम्स।

राज्य के अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार की सुबह तक बारिश के नए दौर के बीच, लगभग एक लाख लोगों को इलाका खाली करने की चेतावनी दी गई है। करीब 2.20 लाख लोग बिना बिजली के जीवन यापन कर रहे हैं। इन तूफानों और उफनाई नदियों के कारण 400 से अधिक सार्वजनिक और चार्टर स्कूल बंद कर दिए गए। सैन फ्रांसिस्को में ओलावृष्टि भी हुई। यहां भी बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है। मध्य कैलिफोर्निया में रेस्क्यू टीम ने एक 5 वर्षीय बच्चे को तलाशा, जो अपनी मां के हाथ से छूटकर पानी में बह गया था। दरअसल, यह बच्चा मां के साथ स्कूल जा रहा था, तभी तेज बहान में उनकी कार बह गई थी।
अचानक बिगड़े मौसम के मिजाज ने देश के कई हिस्सों को बुरी तरह से प्रभावित किया है। भीषण ठंड, तूफान जैसे बर्फीले तूफान और बवंडर के चलते तापमान तेजी से बदल रहा है।

400 से 600 फीसदी अधिक बारिश

सांता क्रूज के इमरजेंसी सर्विस मैनेजर पॉल होर्वत कहते हैं- तूफान अभी कुछ समय के लिए और बढ़ सकता है। ऐसे में हम तेजी से काम करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि वास्तव में एक के बाद एक इतने बड़े तूफान पहले कभी नहीं देखे। मौसम पूर्वानुमान केंद्र के अधिकारियों के मुताबिक –  लगभग पूरे कैलिफोर्निया में पिछले कई हफ्तों में औसत से अधिक बारिश हुई है। यहां 400 से 600 प्रतिशत अधिक बारिश हो चुकी है।

खाड़ी क्षेत्रों में 11 इंच तक बारिश

अमेरिकी मौसम विभाग के मुताबिक वायुमंडलीय नदियों से दिसंबर अंत तक नमी आने लगी थी, इसलिए इसलिए खाड़ी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में कुल वर्षा 11 इंच तक पहुंच गई है। गवर्नर ऑफिस ऑफ इमरजेंसी सर्विसेज के प्रवक्ता ब्रायन फर्ग्यूसन कहते हैं कि अधिकारियों को आगे आने वाले तूफानों की चिंता अधिक है। उन्होंने कहा कि लॉस एंजिल्स का बुनियादी ढांचा भारी बारिश या बाढ़ के कारण बेहद प्रभावित है। उन्होंने बताया कि सोमवार को उपनगरीय चैट्सवर्थ में एक सिंकहोल में दो कारें डूब गईं।

प्रिंस हैरी जैसी लोकप्रिय हस्तियों के इलाके भी पानी-पानी

फोटो : साभार न्यूयॉर्क टाइम्स।

मॉन्टेसिटो में लोगों को सोमवार को ही सुरक्षित जगहों पर जाने को कहा गया था। यहां अधिकांश बाजार बंद रहे। सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। मॉन्टेसिटो, सांता बारबरा के पास लॉस एंजिल्स के उत्तर में स्थित है, जहां एक समुदाय की मशहूर हस्तियां रहती हैं। इनमें प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी, डचेस ऑफ ससेक्स मेघन मर्केल भी शामिल हैं। इनके अलावा ओपराह विन्फ्रे और एलेन डीजेनेरेस भी यहीं रहते हैं। इन्होंने अपने घर के पास के कुछ वीडियो भी पोस्ट किए थे।

 

यह भी पढ़ें AUTO EXPO 2023 : मारुति ने पेश की पहली इलेक्ट्रिक SUV, सिंगल चार्ज में चलेगी 500 किमी

संबंधित खबरें...

Back to top button