ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP Weather Update : प्रदेश में तेज गर्मी का कहर, कई जिलों में बारिश, भोपाल में तापमान 41 के पार, जानें अब कैसा रहेगा मौसम

भोपाल। गर्मी के मौसम में पहली बार प्रदेश में लोगों ने इतनी तेज धूप और लू की तपिश महसूस की। राजधानी भोपाल में तापमान 41.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। वहीं तेज गर्मी और लू से लोग परेशान नजर आए और सड़कों पर लोगों की भीड़ भी कम दिखाई दी। वहीं, कुछ जिलों में मौसम ने करवट ली और बारिश भी हुई, जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिली।

इन क्षेत्रों में मिलेगी गर्मी से राहत

मौसमी प्रणाली और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के कारण आने वाले दिनों में बड़वानी, धार, खरगोन, बुरहानपुर, पांढुरना, मंडला और बालाघाट जैसे जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार बारिश के चलते इन क्षेत्रों में तापमान में हल्की गिरावट आ सकती है, जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है।

तेज गर्मी का असर रहेगा जारी

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में दिन के तापमान में बढ़ोतरी हुई। वहीं, रात में भी गर्मी बढ़ी है। अगले 5 दिन तक ऐसा ही मौसम रहेगा। आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ सकता है। हालांकि, अभी लू का कहीं भी अलर्ट नहीं है। लोगों को दोपहर के समय में घर पर ही रहने की सलाह दी है।

 गुरूवार को ऐसा रहा मौसम का मिजाज

अधिकतम तापमान नर्मदापुरम में पारा 44 डिग्री के करीब रिकॉर्ड किया गया। वहीं रतलाम में भी पारा 43 से ज्यादा बना हुआ है। खरगोन खंडवा-दमोह और रायसेन में 40.4 डिग्री और शिवपुरी में 41 डिग्री तापमान रहा। वही इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन समेत प्रदेश के 20 से ज्यादा शहरों में दिन का तापमान 40 डिग्री से ऊपर पहुंच गया।

ये भी पढ़ें- यूपी में बारिश और बिजली का कहर, 13 लोगों की मौत, राजस्थान में लू और MP में गर्मी का प्रकोप

संबंधित खबरें...

Back to top button