Uncategorizedताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP Weather Update : प्रदेश में भीषण गर्मी का प्रकोप, तापमान 44.6 डिग्री के पार, सीधी बना सबसे गर्म शहर

भोपाल। मध्यप्रदेश में तेज गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है। जिससे लोगों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया हैं। खासकर प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में गर्मी का असर सबसे ज्यादा दिख रहा है। सोमवार को सीधी का तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो प्रदेश में सबसे ज्यादा रहा। इससे पहले दिन भी यहां तापमान 44 डिग्री दर्ज किया गया।

कई शहरों में लू का असर

राज्य के 27 से ज्यादा शहरों में तापमान 40 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है। सीधी के बाद सतना 43.6 डिग्री, टीकमगढ़ 43.5 डिग्री, नौगांव 43.2 डिग्री, और रीवा 43 डिग्री पारा पंहुच गया। इसके अलावा दमोह, मंडला, शिवपुरी, उमरिया, सागर, खरगोन, खजुराहो, सिवनी जैसे शहरों में भी हीटवेव का असर देखने को मिला।मौसम वैज्ञानिक ने बताया है कि अगले कुछ दिनों तक गर्मी का असर और बढ़ेगा और हीटवेव चलने की भी संभावना है। प्रदेश के करीब 10 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया गया है।

प्रदेश के पूर्वी हिस्से सबसे गर्म

अब तक पश्चिमी मध्यप्रदेश जैसे इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और चंबल में गर्मी ज्यादा थी, लेकिन अब सागर, सिंगरौली, रीवा और सीधी जैसे पूर्वी शहरों में भी गर्मी बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ सकता है।

महानगरों का तापमान भी 40 के पार

महानगरों में ग्वालियर सबसे गर्म रहा, जहां तापमान 41.9 डिग्री दर्ज किया गया। भोपाल में 40.1 डिग्री, जबलपुर में 40.7 डिग्री, उज्जैन में 40 डिग्री और इंदौर में 39.6 डिग्री रहा।

आने वाले दिनों में  तेज गर्मी

आने वाले दिनों में प्रदेश में तेज गर्मी देखने को मिलेगी। इन दिनों लू के भी तेवर झेलने होंगे। 22 अप्रैल को टीकमगढ़, सीधी, सिंगरौली, शिवपुरी, भिंड, दतिया, अलीराजपुर, बड़वानी और निवाड़ी में लू चलेगी। 23 अप्रैल को टीकमगढ़, छतरपुर, नीमच, मंदसौर, अलीराजपुर, बड़वानी और निवाड़ी में लू का अलर्ट है। 24 और 25 अप्रैल को टीकमगढ़, छतरपुर, नीमच, मंदसौर, निवाड़ी में गर्म हवाएं चलेंगी।

ये भी पढ़ें- छिंदवाड़ा में बड़ा सड़क हादसा : नाश्ते की दुकान में घुसी बेकाबू कार, संचालक गंभीर घायल

संबंधित खबरें...

Back to top button