ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

सीहोर में 300 फीट गहरे बोरवेल में गिरी ढाई साल की बच्ची, 30 फीट से अब 50 फीट नीचे पहुंची; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

सीहोर। मध्य प्रदेश में एक बार फिर एक मासूम की जान बोरवेल में अटकी हुई है। सीहोर में तीन साल की बच्ची 300 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई है। जिसका रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। हादसा मुंगावली में मंगलवार दोपहर को हुआ। बच्ची 29 फीट नीचे फंसी हुई थी। बुधवार सुबह तक वह 50 फीट नीचे जा पहुंची। बच्ची को बोरवेल से बाहर निकालने के लिए मौके पर चार जेसीबी और 6 पोकलेन मशीन लगाई गई है।

बच्ची का नाम सृष्टि बताया जा रहा है, उसके पिता का नाम राहुल कुशवाहा है। बच्ची के मूवमेंट पर नजर रखने के लिए बोरवेल के अंदर इंस्पेक्शन कैमरा डाला गया है। एंबुलेंस और मेडिकल टीम भी मौके पर तैनात है।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लिया संज्ञान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना का संज्ञान लेकर अधिकारियों को बच्ची को सुरक्षित बाहर निकालना सुनिश्चित करने को कहा है। मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी भी जिला प्रशासन के अधिकारियों के संपर्क में हैं। वहीं एसडीएम अमन मिश्रा ने बताया कि, ‘हमें करीब डेढ़ बजे सूचना मिली थी कि बच्ची बोरवेल में गिर गई है। एनडीआरएफ, एसडीईआरएफ के साथ लोकल प्रशासन रेक्स्यू में जुटा है।’

घर से खेलने को निकली थी सृष्टि

परिवार का कहना है कि ढाई साल की सृष्टि मंगलवार को खेलने के लिए घर से निकली थी। सृष्टि के पिता राहुल कुशवाहा ने बताया कि, घर के पास ही किसी का खेत है। बोरवेल पर एक तगाड़ी रखी थी, जैसे ही बच्ची उस पर बैठी तो वो अंदर गिर गई।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button