
भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने असफल छात्रों को दिया दूसरा मौका: जून-जुलाई में होगी 10वीं-12वीं की द्वितीय परीक्षा
7 मई से शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, 21 मई तक कर सकते हैं आवेदन, प्रत्येक विषय के लिए 500 रुपए शुल्क निर्धारित
भोपाल – मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं के उन छात्रों के लिए बड़ी राहत की घोषणा की है जो वार्षिक बोर्ड परीक्षा 2025 में असफल रहे या किसी कारणवश परीक्षा में शामिल नहीं हो सके। मंडल ने ऐसे छात्रों के लिए द्वितीय अवसर परीक्षा (Supplementary Exam) आयोजित करने का निर्णय लिया है, जो जून-जुलाई 2025 के बीच आयोजित की जाएगी।
21 मई है अंतिम तारीख
इस विशेष परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 मई 2025 से शुरू हो गई है। इच्छुक छात्र 21 मई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन सिर्फ mponline.gov.in वेबसाइट पर पंजीकृत विद्यालय के माध्यम से ही किया जा सकता है। हर विषय के लिए ₹500 का समान शुल्क निर्धारित किया गया है, जिसे ऑनलाइन माध्यम से भुगतान करना होगा। छात्रों को सलाह दी गई है कि समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें ताकि वे परीक्षा में शामिल हो सकें।
परीक्षा की तारीख और समय
- कक्षा 10वीं की द्वितीय परीक्षा: 17 जून से 26 जून 2025
- कक्षा 12वीं की द्वितीय परीक्षा: 17 जून से 5 जुलाई 2025
- परीक्षा का समय: प्रतिदिन सुबह 9:00 से दोपहर 12:00 बजे तक
परीक्षा केंद्र और समय-सारणी पहले आयोजित परीक्षा के अनुसार ही रखे जाएंगे, जिससे छात्रों को स्थान या समय में बदलाव की समस्या न हो।
प्रैक्टिकल अंक पहले जैसे ही मान्य होंगे
मंडल ने यह भी स्पष्ट किया है कि द्वितीय परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों के प्रैक्टिकल या आंतरिक मूल्यांकन में प्राप्त अंक पूर्ववत ही मान्य होंगे। उन्हें दोबारा इन परीक्षाओं में शामिल होने की आवश्यकता नहीं होगी।
ये भी पढ़ें- श्योपुर : जंगल से बाहर निकली चीता फैमिली, ज्वाला ने गाय का किया शिकार, ग्रामीणों में दहशत का माहौल