
सिओल। कैंसर के इलाज में वैज्ञानिकों ने एक विशेष तरीके का इलाज खोजा है। यह इलाज का रिवर्स तरीका है। इसमें कैंसर के सेल्स को रिवर्स कर हेल्दी सेल्स में बदल दिया जाएगा। वैज्ञानिकों ने इसे मॉलिक्यूलर स्विच का नाम दिया है। दक्षिण कोरिया के डेजॉन में कोरिया एडवांस्ड इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (केएआईएसटी) के रिसर्चर द्वारा किए गए इस खुलासे से कैंसर के नए इलाजों की शुरुआत हो सकती है।
रिसर्च के लीड प्रोफेसर क्वांग-ह्यून चो ने कहा कि उनकी टीम ने मॉलिक्यूलर स्विच की खोज की है जो कैंसर कोशिकाओं के वापस से नॉर्मल सेल्स में बदल सकता है।
अभी ऐसे होता है इलाज
कैंसर के उपचार में आमतौर पर बीमार कोशिकाओं को नष्ट किया जाता है। ऐसे में न सिर्फ इन सेल्स के फिर से बनने की आशंका रहती है, दूसरे सेल्स को भी नुकसान पहुंचता है।
ऐसे अलग है यह तरीका
जानकारी के अनुसार दक्षिण कोरियाई वैज्ञानिकों ने सामान्य कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाए बिना कैंसरग्रस्त बीमार कोशिकाओं को सामान्य कोशिकाओं में बदलने का तरीका विकसित किया है।
बीमार सेल्स को सामान्य की तरह बनाते हैं
प्रोफेसर क्वांग और उनकी टीम ने रिसर्च में पाया कि सामान्य सेल्स कैंसर के कारण अपना विभेदन (विशिष्ट कार्य करना बंद करना) खत्म कर असामान्य रूप से बढ़ने लगते हैं। धीरे-धीरे यह प्रक्रिया नियंत्रण से बाहर हो जाती है। रिसर्चर्स ने ऐसे मोलिक्यूलर स्विच की पहचान की है, जो कैंसरग्रस्त सेल्स को फिर से सामान्य सेल्स की तरह व्यवहार करने के लिए प्रेरित कर सकते हैं। मॉलिक्यूलर स्विच सेल्स के भीतर विभिन्न प्रक्रियाओं को नियंत्रित करने वाले बायोलॉजिकल मॉलिक्यूल होते हैं।
जानवरों पर किए गए परीक्षण सफल रहे
गौरतलब है कि जानवरों पर किए इसके परीक्षण सफल रहे हैं। रिसर्चर्स का कहना है कि इस शोध की मदद से भविष्य में ऐसी दवाएं विकसित की जा सकती हैं, जो कैंसर कोशिकाओं को सामान्य सेल्स में बदल सकें। इससे कई तरह के कैंसर का इलाज संभव हो सकेगा।
भारत में बढ़ रहा है कैंसर : भारत के नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ हेल्थ के आंकड़ों के अनुसार हर दस में से एक व्यक्ति के कैंसर के शिकार होने की आशंका है। देश में लाइफस्टाइल के कारण कैंसर तेजी से बढ़ रहा है।