राष्ट्रीय

ओमिक्रॉन से डरी मायानगरी: मुंबई में 1 दिसंबर से नहीं खुलेंगे कक्षा 1 से 7 तक के स्कूल

कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की दहशत हर तरफ है। ओमिक्रॉन के संकट के बीच मायानगरी मुंबई में एक बार फिर से स्कूल खोलने के फैसले को बदल दिया गया है। दुनिया में कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट के कहर के मद्देनजर कक्षा 1 से 7 तक स्कूल अब 1 दिसंबर से नहीं खुलेंगे।

अब 15 दिसंबर से खुलेंगे स्कूल

दरअसल, बृहन्मुंबई नगर निगम ने जानकारी दी कि मुंबई में कक्षा 1 से 7 तक के सभी स्कूल अब 15 दिसंबर से खुलेंगे। पहले बीएमसी ने 1 दिसंबर से ही स्कूलों को खोलने का फैसला किया था, लेकिन जिस तरह से ओमिक्रॉन का खतरा बढ़ता जा रहा है, ऐसे में बीएनसी ने स्कूल खोलने के फैसलों की फिर से समीक्षा की और अब 15 दिसंबर से इसे खोलने का निर्णय लिया।

विदेश से आए हैं करीब एक हजार यात्री

ओमिक्रॉन का खतरा लगातार मुंबई में मंडरा रहा है, क्योंकि बीते 15 दिनों में दक्षिण अफ्रीकी देशों से करीब एक हजार यात्री शहर में आए हैं और उनमें से महज 100 लोगों की ही जांच हुई है। इतना ही नहीं, बीएमसी के पास अभी मात्र 466 लोगों की ही सूची है। जबकि 534 लोगों की लिस्ट अब तक नहीं मिली है। बता दें कि ओमिक्रॉन वेरिएंट सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका में ही पाया गया।

ये भी पढ़े: FIR: कंगना रनौत को मिली जान से मारने की धमकी, एक्ट्रेस ने दर्ज करवाई FIR, बोलीं- गद्दारों से नहीं डरने वाली

संबंधित खबरें...

Back to top button