ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेशव्यापार जगत

Sanchi Milk Price Hike : MP में दूध हुआ महंगा, अमूल-मदर के बाद अब सांची दुग्ध संघ ने बढ़ाई कीमत, इस दिन से लागू होंगी नई दरें

भोपाल। मध्य प्रदेश की आम जनता पर एक बार फिर महंगाई की मार पड़ी है। अमूल, मदर डेयरी के बाद अब सांची ने भी दूध के दाम में बढ़ोतरी की है। सांची दुग्ध संघ ने एक बार फिर सांची के दाम बढ़ा दिए हैं। सांची ने 2 रुपए प्रति लीटर दाम बढ़ाए हैं। दूध की कीमतों में वृद्धि की नई दरें 16 जुलाई देर से लागू होगी।

अब प्रति लीटर इतने होंगे दाम

भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, बुंदेलखंड और उज्जैन दुग्ध संघ ने सांची के दाम बढ़ा दिए हैं। भोपाल दुग्ध संघ ने इसमें 2 रुपए की बढ़ोतरी की है। चाय स्पेशल दूध जो 50 रुपए था, अब बढ़कर 52 रुपए हो गया है। वहीं टोंड दूध 52 से बढ़कर 54 रुपए हो गया है। फुल क्रीम दूध की कीमत 64 से बढ़कर 66 रुपए हो गई है। नई दरें देर रात 16 जुलाई से लागू होगी

मदर डेयरी का दूध भी महंगा

अमूल के बाद अब मदर डेयरी ने भी दूध के दाम में बढ़ोतरी की है। कंपनी ने भी आज (3 जून) से ही दूध की कीमत 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दी है। इस बढ़ोतरी के बाद अब मदर डेयरी के फुल क्रीम दूध की कीमत 68 रुपए प्रति लीटर हो गई है, जबकि टोंड दूध की कीमत 54 रुपए से बढ़ाकर 56 रुपए प्रति लीटर कर दी गई है। अमूल ने भी दूध की कीमत में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है।

मदर डेयरी ने दूध के नए रेट (3 जून से प्रभावी)

दूध पुरानी कीमत प्रति लीटर नई कीमत प्रति लीटर
Token Milk 52 रुपए 54 रुपए
Toned Milk 54 रुपए 56 रुपए
Cow Milk 56 रुपए 58 रुपए
Full Cream Milk 66 रुपए 68 रुपए
Buffalo Milk 70 रुपए 72 रुपए
Double Toned Milk 48 रुपए 50 रुपए

अमूल ने भी बढ़ाए दाम

इससे पहले अमूल ने भी 3 जून से दूध के दाम 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं। गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) ने कहा है कि अमूल गोल्ड, अमूल शक्ति और अमूल फ्रेश की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। अब अमूल गोल्ड के दाम 64 रुपए/लीटर से बढ़कर 66 रुपए/लीटर हो जाएंगे। जबकि अमूल टी स्पेशल के दाम 62 रुपए से बढ़कर 64 रुपए प्रति लीटर हो जाएंगे। 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी का मतलब ये है कि MRP में 3-4% की इजाफा होगा।

देखें रेट…

  • अमूल गोल्ड का 500ML का पैसा 32 से बढ़कर 33 रुपए का हो गया है।
  • अमूल ताजा की कीमत 26 से बढ़कर 27 रुपए प्रति 500Ml की गई है।
  • अमूल शक्ति के 500ml पैक की कीमत 29 रुपए से बढ़कर 30 रुपए हो गई है।
  • अमूल स्लिम एंड ट्रिम दूध 26 रुपए प्रति 500 मिलीलीटर हो गया है।

ये भी पढ़ें- Mother Dairy Milk Price : अमूल के बाद अब मदर डेयरी का दूध हुआ महंगा, आज से ही लागू हुए नए दाम; यहां चेक करें नया रेट

संबंधित खबरें...

Back to top button