ताजा खबर

सना खान के घर दूसरी बार गूंजेगी किलकारी, सोशल मीडिया पर दी खुशखबरी

बिग बॉस-6 फेम सना खान ने अपनी दोबारा मां बनने जा रही हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर उन्होंने इसकी जानकारी दी। प्रेग्नेंसी की इस खबर के बाद फैंस और दोस्तों ने उन्हें लगातार बधाइयां मिल रही हैं। बता दें, फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कहने के बाद 21 नवंबर, 2020 को उन्होंने बिजनेसमैन मुफ्ती अनस सईद से शादी की थी और उनका एक बेटा भी है।

इंस्टाग्राम पर की प्रेग्नेंसी की घोषणा

सना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया। वीडियो के कैप्शन में सना ने लिखा, “अल्हम्दुलिल्लाह, या अल्लाह, मुझे अपनी (पावर) से एक अच्छी औलाद दें। बेशक आप ही दुआएं सुनने वाले हैं। ऐ मेरे अल्लाह, हमें हमारे पार्टनर और बच्चों में आंखों की शांति दे और हमें अल्लाह से डरने वाला बना दें।” इस घोषणा के बाद सना को फैंस और इंडस्ट्री के दोस्तों से ढेरों शुभकामनाएं मिल रही हैं।

सना खान और उनके पति मुफ्ती अनस सईद ने 2023 में अपने पहले बेटे सईद तारिक जमील का वेलकम किया था। अब उनके घर में एक और नन्हा मेहमान आने वाला है।

2020 में छोड़ी फिल्म इंडस्ट्री

सना खान ने अपने करियर की शुरुआत बॉलीवुड और डांस नंबर्स से की थी। उन्हें ‘बिल्लो रानी’ और सलमान खान की फिल्म ‘जय हो’ में खास पहचान मिली। इसके अलावा, वह ‘वजह तुम हो’ और ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। हालांकि, अक्टूबर 2020 में सना ने अचानक इंडस्ट्री छोड़ने की घोषणा कर सभी को चौंका दिया।

सना की पोस्ट पर फैंस और सेलेब्रिटीज ने उन्हें ढेरों दुआएं और बधाइयां दी हैं। सभी उनके आने वाले बच्चे के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Indore Crime News : एसिड पीकर युवक ने की खुदकुशी, दिमागी रूप से कमजोर था

संबंधित खबरें...

Back to top button