
सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के को-सीईओ हान जोंग-ही का 63 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। अस्पताल में इलाज के दौरान हृदय गति रुकने से उनकी मृत्यु हुई। उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को दक्षिणी सियोल के सैमसंग मेडिकल सेंटर में होने की संभावना है। हान 2022 से सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के वाइस चेयरमैन और सीईओ के रूप में कार्यरत थे।
सैमसंग के लिए 37 वर्षों का योगदान
हान ने 1988 में सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स से अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने विजुअल डिस्प्ले डिवीजन में काम किया और कंपनी के टीवी बिजनेस को वैश्विक स्तर पर अग्रणी बनाने में अहम भूमिका निभाई। सैमसंग ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि “हान ने कठिन कारोबारी माहौल के बावजूद कंपनी की ग्रोथ में अहम योगदान दिया।”
कंपनी के लिए 2025 को बताया था चुनौतीपूर्ण
रॉयटर्स के अनुसार, हाल ही में निवेशकों के साथ हुई एक एनुअल मीटिंग में हान ने सैमसंग स्टॉक के खराब प्रदर्शन के लिए माफी मांगी थी। उन्होंने 2025 को सैमसंग के लिए आर्थिक नीतियों की अनिश्चितताओं के कारण चुनौतीपूर्ण वर्ष बताया था।
हान के उत्तराधिकारी पर अब तक फैसला नहीं
सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के बोर्ड मेंबर और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स डिवीजन के प्रमुख के रूप में हान की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण रही। हालांकि, उनके उत्तराधिकारी को लेकर कंपनी ने अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री ने खोया एक महान लीडर
हान जोंग-ही ने अपने 37 साल के करियर में टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री में गहरी छाप छोड़ी। उनकी अगुवाई में सैमसंग का टीवी बिजनेस और एप्लायंसेस डिवीजन दुनियाभर में एक मजबूत पहचान बना पाया। उनके निधन को इलेक्ट्रॉनिक्स इंडस्ट्री के लिए एक बड़ी क्षति माना जा रहा है।