
संभल/मेरठ। सड़क पर होने वाली नमाज के खिलाफ यूपी के कई जिलों में फरमान जारी हुआ है। उत्तर प्रदेश सरकार ने सख्त हिदायत दी है कि ईद की नमाज सड़कों पर अदा नहीं की जाएगी। इस आदेश का पालन सुनिश्चित करने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। संभल, बलिया और मेरठ समेत कई जिलों में अलग से एडवाइजरी जारी की गई है।
मेरठ : आदेश का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई
मेरठ पुलिस ने साफ किया कि यदि कोई व्यक्ति सड़क पर नमाज पढ़ता पाया गया तो एफआईआर दर्ज की जाएगी। साथ ही, ऐसे लोगों के पासपोर्ट और ड्राइविंग लाइसेंस जब्त करने की सिफारिश की जाएगी।
संभल : छतों पर भी नमाज की अनुमति नहीं
- संभल में घरों की छतों पर बड़ी संख्या में एकत्र होकर नमाज अदा करने पर भी रोक लगा दी गई है।
- एएसपी श्रीश चंद्र ने बताया कि छतों पर भीड़ जमा होने से हादसों का खतरा बढ़ सकता है।
- सड़कों पर नमाज पढ़ने पर भी सख्ती से रोक लगाई गई है।
- मस्जिदों और ईदगाहों में ही नमाज अदा करने की अनुमति दी गई है।
- सुरक्षा के मद्देनजर पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा।
शांति और सुरक्षा व्यवस्था पर जोर
- मेरठ, संभल समेत पूरे प्रदेश में ईद के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।
- पुलिस लगातार निगरानी कर रही है।
- शांति समिति की बैठकें आयोजित कर लोगों को नियमों की जानकारी दी जा रही है।
- किसी भी प्रकार की अशांति या कानून-व्यवस्था भंग करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यूपी सरकार की अपील
प्रदेश सरकार और पुलिस प्रशासन ने आम जनता से मस्जिदों और ईदगाहों में ही नमाज अदा करने की अपील की है ताकि शांति और सौहार्द बना रहे।