ताजा खबरव्यापार जगत

OpenAI से निकाले जाने के बाद सैम ऑल्टमैन ने जॉइन किया माइक्रोसॉफ्ट, एम्मेट शियर बने नए CEO

बिजनेस डेस्क। माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला ने बड़ा दांव खेला है। ChatGPT बनाने वाली कंपनी Open AI से निकाले जाने के बाद को-फाउंडर और चेयरमैन सैम ऑल्टमैन ने माइक्रोसॉफ्ट जॉइन कर लिया है। उन्हें माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला ने काम पर रखा है। वे कंपनी में नई एडवांस AI रिसर्च टीम को लीड करेंगे। उनके साथ Open AI के पूर्व प्रेसिडेंट ग्रेग ब्रॉकमैन और कई सीनियर रिसचर्स भी शामिल होंगे। माइक्रोसॉफ्ट, Open AI का सबसे बड़ा इन्वेस्टर है।

नडेला ने ‘X’ दी जानकारी

माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्या नडेला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट कर लिखा- हम यह बताते हुए बहुत एक्साइटेड हैं कि सैम ऑल्टमैन और ग्रेग ब्रॉकमैन अपने साथियों के साथ एक नई एडवांस AI रिसर्च टीम को लीड करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट में शामिल होंगे। उन्होंने आगे बताया कि हम Open AI के साथ अपनी पार्टनरशिप के लिए कमिटेड हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि हम Open AI के नए CEO एम्मेट शियर से मिलने के लिए एक्साइटेड हैं।

एम्मेट शियर बने Open AI नए CEO

ऑल्टमैन के निकाले जाने के बाद कंपनी ने Open AI के पूर्व CEO एम्मेट शियर को अंतरिम CEO बनाया है। बता दें कि इससे पहले यह जिम्मेदारी मीरा मुराती को दी गई थी।

कंपनी को विरोध का सामना करना पड़ा

Open AI से अचानक सैम ऑल्टमैन के निकाले जाने के बाद कंपनी को काफी विरोध का सामना करना पड़ा है। कंपनी के इन्वेस्टर्स और कर्मचारी उनकी वापसी के लिए बोर्ड पर दबाव डाल रहे थे। वहीं, सैम ऑल्टमैन के निकाले जाने के बाद कंपनी के को-फांउडर ग्रेग ब्रॉकमैन ने भी अपने पद से रिजाइन दे दिया था।

ये भी पढ़ें- कंपनी ने OpenAI को-फाउंडर सैम ऑल्टमैन को निकाला, बोर्ड बोला- अब उनकी काबिलियत पर भरोसा नहीं; मीरा मुराती को दी गई CEO की जिम्मेदारी

संबंधित खबरें...

Back to top button