बॉलीवुडमनोरंजन

फिल्म निर्माता विजय गलानी का लंदन में निधन, ब्लड कैंसर से थे पीड़ित; सलमान की फिल्म ‘वीर’ को किया था प्रोड्यूस

फिल्म मेकर विजय गलानी का बुधवार को लंदन में निधन हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 50 वर्षीय विजय अपनी फैमिली के साथ बोन मैरो ट्रांस्प्लांट कराने के लिए लंदन गए थे। वहां जाने के कुछ महीने पहले ही उन्हें ब्लड कैंसर के बारे में पता चला था। विजय गलानी ने सलमान खान, अक्षय कुमार, बॉबी देओल और गोविंदा जैसे अभिनेताओं के साथ करीब आधा दर्जन फिल्में बनाईं।

सलमान की ‘वीर’ की थी प्रोड्यूस

विजय गलानी एक बहुत ही सफल प्रोड्यूसर थे। एक प्रोड्यूसर के तौर विजय ने ‘सूर्यवंशी’ (1992), ‘वीर’ (2010), ‘अचानक’ (1998) जैसी कई फिल्में की हैं। उन्होंने 2001 में ‘अजनबी’ का निर्माण भी किया था, जिसमें अक्षय कुमार, बॉबी देओल, करीना कपूर खान और बिपाशा बसु ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं। ‘अजनबी’को छोड़ बाकी सारी फिल्में फ्लॉप रहीं।

विजय ने आखिरी की फिल्म

विजय ने आखिरी फिल्म ‘द पावर’ की प्रोड्यूस थी। इसमें विद्युत जामवाल, श्रुति हासन, जाकिर हुसैन, प्रतीक बब्बर, सचिन खेडेकर और जिशु सेनगुप्ता नजर आए थे। इस एक्शन एंटरटेनर को इस साल 14 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी-5 पर रिलीज किया गया था।

ये भी पढ़ें- Year Ender 2021: दिलीप कुमार से सिद्धार्थ शुक्ला तक, इन सेलेब्स ने इस साल दुनिया को कहा अलविदा

संबंधित खबरें...

Back to top button