ताजा खबरराष्ट्रीय

‘आयत जलाने की अफवाह फैलाई गई…’ नागपुर हिंसा पर सीएम फडणवीस का बयान

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में नागपुर हिंसा पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि आयत लिखी कोई चादर नहीं जलाई गई, बल्कि यह अफवाह जानबूझकर फैलाई गई थी। सीएम ने स्पष्ट किया कि पुलिस और उनके बयान में कोई फर्क नहीं है और जो लोग पुलिस पर हमला करने में शामिल थे, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।

“हमला करने वालों को कब्र से निकालेंगे” – फडणवीस

सीएम फडणवीस ने कहा, “नागपुर में पुलिस पर हमला करने वालों को उनकी कब्रों से भी निकालकर कार्रवाई करेंगे। नागपुर शांतिपूर्ण शहर है और हमेशा रहेगा। किसी भी दोषी को माफी नहीं मिलेगी।”

“दुनिया में अपराध हर जगह होते हैं” – सीएम

अपराध को पूरी तरह खत्म करना असंभव है, लेकिन महत्वपूर्ण यह है कि अपराध के बाद सरकार कैसी कार्रवाई करती है। चोरी और डकैती की घटनाएं ज्यादा हो रही हैं। छेड़छाड़ और बलात्कार के मामलों में वृद्धि हुई है, लेकिन अब इन पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।

रायगढ़ पुलिस और कोर्ट को मिली बधाई

सीएम ने रायगढ़ पुलिस और कोर्ट की तारीफ की और कहा कि, “पुलिस ने 24 घंटे में चार्जशीट दाखिल की और कोर्ट ने 24 घंटे में सजा सुना दी। 48 घंटे के अंदर न्याय हुआ। अगर इसी तरह गंभीरता से काम किया जाए, तो अपराधियों को जल्दी सजा मिलेगी।”

निर्भया स्क्वॉड और ऑपरेशन मुस्कान का जिक्र

निर्भया योजना के तहत 150 करोड़ रुपये मिले थे, जिसमें से 135 करोड़ खर्च हो चुके हैं। महाराष्ट्र में निर्भया स्क्वॉड तेलंगाना के बाद दूसरे नंबर पर है, लेकिन सरकार इसे पहले नंबर पर लाने की कोशिश कर रही है। “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत 13,000 बच्चों को उनके घरों तक पहुंचाया गया है।

सरकार ने साफ कर दिया है कि नागपुर हिंसा के दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी। साथ ही अपराधों पर तेजी से सुनवाई और सजा दिलाने की प्रक्रिया को मजबूत किया जाएगा।

संबंधित खबरें...

Back to top button