
स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय महिला क्रिकेट ने मुंबई में खेले गए टेस्ट मैच में इंग्लैंड पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड को 347 रनों से बड़े अंतर से हरा दिया। मेजबान टीम ने इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 478 रनों का लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 131 रनों पर सिमट गई। पहली पारी में भी इंग्लैंड की टीम मात्र 136 रनों पर ही ऑलआउट हो गई थी। भारतीय महिलाओं ने पहली बार अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच जीता है।
दीप्ति शर्मा को मिला ‘POTM’
टीम इंडिया की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने 87 रन बनाए और 9 विकेट भी झटके। इस मैच विनिंग प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। दीप्ति शर्मा ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 67 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 1 छक्का लगाया। वहीं, गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 5 विकेट हॉल अपने नाम किया। दूसरी पारी में भी वह 4 विकेट लेने में कामयाब रहीं और बल्लेबाजी करते हुए 20 रन बनाए।
भारत के चार बल्लेबाजों ने जड़े अर्धशतक
- टीम इंडिया के लिए इस मैच में चार बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़े, जो पहली पारी में आए। टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर रहे दो बल्लेबाजों ने फिफ्टी ठोकी।
- शुभा सतीश ने 69 रन(13 चौके) बनाए जोकि पहली पारी के सर्वाधिक स्कोर भी रहा।
- जेमिमा रोड्रिग्स ने भी 68 रनों (11 चौके) की पारी खेली।
- कप्तान हरमनप्रीत कौर 49 रन बनाकर आउट हुईं।
- यास्तिका भाटिया के बल्ले से 66 रन की शानदार पारी देखने को मिली। उन्होंने 10 चौके और 1 छक्का लगाया।
- बॉउंड्री के साथ दीप्ति शर्मा ने 67 रनों की पारी खेली।
ये भी पढ़ें- जर्नी ऑफ जर्सी…. धोनी की 7 नंबर जर्सी को बीसीसीआई ने किया रिटायर, मैसी की 6 जर्सी 78 लाख में नीलाम