
शहडोल। ब्यौहारी के अखेटपुर में स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आरएसएस के आनुषांगिक संगठन विद्या भारती के स्कूल सरस्वती शिशु मंदिर में बीती रात अज्ञात बदमाशों ने तोड़फोड़ की। बदमाशों ने स्कूल के कई दरवाजों के ताले तोड़ दिए। साथ ही पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की तस्वीर को तोड़कर नीचे फेंक दिया और स्कूल के रजिस्टर को जला दिया। इसके अलावा पंखों समेत कई सामान को भी नुकसान पहुंचाया।
प्राचार्य ने की पुलिस में शिकायत
स्कूल के प्राचार्य शिवकुमार पटेल ने बताया कि स्कूल की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मकसद समझ से परे है। उन्होंने कहा कि यह घटना शिक्षा के वातावरण को बिगाड़ने वाली है और इसे किसी भी रूप में नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। प्राचार्य ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है और आरोपी बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
आरोपियों की तलाश कर रही पुलिस
थाना प्रभारी अरुण पांडे ने बताया कि स्कूल के प्राचार्य शिवकुमार पटेल ने शिकायत दर्ज कराई है। जिसके बाद अज्ञात बदमाशों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा और उचित कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय लोगों ने जताई चिंता
स्थानीय लोगों ने इस घटना पर गहरी चिंता जताई है और इसे शिक्षा के माहौल को खराब करने वाली घटना बताया। उनका कहना है कि स्कूल समाज और संस्कृति की धरोहर है और ऐसी घटनाएं बच्चों के भविष्य पर नकारात्मक असर डाल सकती हैं। स्थानीय नागरिकों का मानना है कि इस प्रकार की हिंसा से समाज में नफरत और अशांति फैलती है, जो किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं होनी चाहिए।
ये भी पढ़ें- सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में कर्नाटक से आई हथिनी बीमार, इलाज जारी, इससे पहले हुई तेंदुए की मौत ने अफसरों की चिंता बढ़ाई