खबरें ज़रा हटकेताजा खबर

समुद्र के नीचे मिली 7 हजार साल पुरानी सड़क, जानें कैसे बचे रह गए इसके अवशेष

जमीन पर रोड का होना एक आम बात है लेकिन क्या आपने किसी समंदर के नीचे रोड होने की बात सुनी है। पुरातत्वविदों ने भूमध्य सागर के समुद्री कीचड़ के नीचे 7000 साल पुरानी सड़क के जलमग्न अवशेषों की खोज की है। दक्षिणी क्रोएशिया के समंदर तट से कुछ दूर पर रोड मिली है। यह सड़क जलमग्न ह्वार संस्कृति की प्रागैतिहासिक बस्ती को क्रोएशियाई द्वीप पर स्थित कोरकुला द्वीप से जोड़ती थी।

एक के ऊपर एक पत्थर रखकर बनाई गई थी सड़क

पुरातत्वविदों ने बताया कि यह सड़क सावधानीपूर्वक एक के ऊपर एक पत्थर रखकर बनाई गई थी जो 13 फीट चौड़ी थी। पत्थरों से बने सड़क के ऊपर मिट्टी की मोटी परत जम गई थी, जिसे हटाने के बाद सड़क की संरचना नजर आई। रिसर्चर्स को यह सड़क कोरकुला के पास मिली है, जो क्रोएशिया के सबसे दक्षिणी काउंटी ‘डबरोवनिक-नेरेत्वा’ में स्थित है। इस सड़क का निर्माण नियोलिथिक हवार कल्‍चर को मानने वाले लोगों ने किया था। लगभग 7 हजार साल पहले लोग इस सड़क पर चला करते थे।

किसी मुख्य बस्ती का रास्ता रही होगी सड़क

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह सड़क भूमध्य सागर के एड्रियाटिक सागर में 4 से 5 मीटर की गहराई पर मिली है। रिसर्चर्स का मानना है कि, यह सड़क एक जमाने में किसी मुख्य बस्ती का रास्ता रही होगी, जिसे लोग आवागमन के लिए इस्तेमाल करते होंगे। लेकिन आश्चर्य की बात ये है कि समंदर के अंदर इस सड़क के अवशेष कैसे बचे रह गए। इसके जवाब में रिसर्चर्स ने कहा कि, जहां पर यह सड़क मौजूद है वहां लहरों का प्रभाव काफी कम है और आसपास कई द्वीप भी मौजूद हैं। इसी वजह से ये सड़क और इसके अवशेष आसानी से वैज्ञानिकों को मिल गए।

नवपाषाण युग का हिस्सा है ये बस्ती

पुरातत्‍वविदों का मानना है कि, आज से लगभग 12 हजार साल पहले नवपाषाण युग की शुरुआत हुई। उस समय दुनिया के कुछ हिस्सों में इंसान शिकारी जीवन से खेती व पशुपालन की ओर शिफ्ट हो रहे होंगे। इस दौरान लोगों ने बस्तियों और उससे जुड़े स्‍ट्रक्‍चर भी बनाए होंगे। इसके बाद ही इस तरह की संरचनाएं बनी होगीं। सड़कें भी बनीं, जिनमें से कुछ के अवशेष आज भी मिल रहे हैं। यह खोज इसलिए महत्‍वपूर्ण है, क्‍योंकि यह बताती है कि समय के साथ इंसान कैसे बस्तियां और सड़कें बनाता गया।

संबंधित खबरें...

Back to top button