जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

कटनी में सड़क हादसा : तेज रफ्तार वैन पलटी, 3 महिलाओं की मौत, 7 घायल; चौक कार्यक्रम से लौट रहे थे सभी

कटनी। जिले के ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार से आ रही एक ईको वैन अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें 3 महिलाओं की मौत हो गई और 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा खमतरा गांव के पास स्थित विलायतकला-स्लीमनाबाद मार्ग पर उस वक्त हुआ, जब वैन में सवार लोग चौक कार्यक्रम से लौट रहे थे।

हादसे में 3 महिलाओं की मौत

हादसे में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान शिवानी बर्मन (35), फूलबाई बर्मन (30) और रानी बर्मन (50) के रूप में हुई है। 7 घायलों को तत्काल ढीमरखेड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

तेज रफ्तार बना हादसे की वजह

खमतरा गांव के रहने वाले लोग बुधवार दोपहर लगभग तीन बजे ढीमरखेड़ा से एक पारंपरिक चौक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे। गांव के पास पेट्रोल पंप के नजदीक वैन का बैलेंस बिगड़ गया और वह कई बार पलटते हुए सड़क किनारे जा गिरी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार डेहरिया ने बताया कि ड्राइवर अत्यधिक तेज रफ्तार में वैन चला रहा था। सड़क चिकनी और साफ थी, लेकिन तेज गति के चलते वाहन का संतुलन बिगड़ गया और वैन दो से तीन बार पलटी खाते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

पुलिस और ग्रामीणों ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।

ये भी पढ़ें- तेज आंधी में टला बड़ा हादसा : वंदे भारत एक्सप्रेस से टकराए निर्माणाधीन ब्रिज के सरिए, इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोकी ट्रेन, सभी यात्री सुरक्षित

संबंधित खबरें...

Back to top button