ताजा खबरराष्ट्रीय

लालू यादव का बड़ा फैसला, बड़े बेटे तेज प्रताप यादव पार्टी और परिवार से किया बाहर, रिलेशनशिप का किया था ऐलान

पटना। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। साथ ही लालू ने तेज प्रताप को परिवार से भी बेदखल कर दिया है। बीते दिन तेजप्रताप यादव ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ तस्वीर शेयर की थी। बाद में उन्होंने कई बार अपने सोशल मीडिया पोस्ट रिवाइज किया और बाद में कहा कि उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया था।

आरजेडी चीफ ने दी चेतावनी

आरजेडी चीफ ने अपनी पोस्ट में कहा, “निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अवहेलना करना हमारे सामाजिक न्याय के लिए सामूहिक संघर्ष को कमजोर करता है। ज्येष्ठ पुत्र की गतिविधि, लोक आचरण तथा गैर जिम्मेदाराना व्यवहार हमारे पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के अनुरूप नहीं है। अतएव उपरोक्त परिस्थितियों के चलते उसे पार्टी और परिवार से दूर करता हूं। अब से पार्टी और परिवार में उसकी किसी भी प्रकार की कोई भूमिका नहीं रहेगी। उसे पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाता है।”

लालू यादव ने आगे कहा, “अपने निजी जीवन का भला-बुरा और गुण-दोष देखने में वह स्वयं सक्षम है। उससे जो भी लोग संबंध रखेंगे वो स्वविवेक से निर्णय लें। लोकजीवन में लोकलाज का सदैव हिमायती रहा हूं। परिवार के आज्ञाकारी सदस्यों ने सावर्जनिक जीवन में इसी विचार को अंगीकार कर अनुसरण किया है।”

गर्लफ्रेंड के साथ तस्वीर बनी विवाद की वजह

तेज प्रताप यादव ने बीते दिन (शनिवार 25 मई) को अपनी गर्लफ्रेंड के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की थी, जिसके कैप्शन में उन्होंने अपने रिलेशनशिप की जानकारी देते हुए कहा था कि वह 12 साल से रिलेशन में हैं, और ये कि काफी समय से यह बात वह शेयर करना चाह रहे थे। इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर हलचल मच गई। लेकिन कुछ ही देर बाद तेज प्रताप ने वही पोस्ट डिलीट कर दिया और दावा किया कि उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया था। एआई जेनरेटेड तस्वीरों के साथ बदनाम किए जाने का आरोप लगाया था।

पहले भी कर चुके हैं विवादित बयान और हरकतें

तेज प्रताप यादव अक्सर अपने बयानों, कपड़ों और सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। वे कभी कृष्ण के वेश में तो कभी हाथ में बांसुरी लेकर अपने राजनीतिक संदेश देते आए हैं। अब लगता है कि लालू यादव ने उनके बर्ताव से तंग आकर यह कड़ा कदम उठाया है।

फेसबुक पोस्ट में किया प्यार का इजहार

तेज प्रताप यादव ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, “मैं तेज प्रताप यादव और मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही हैं उनका नाम अनुष्का यादव है! हम दोनों पिछले 12 सालों से एक दूसरे को जानते हैं और प्यार भी करते हैं। हमलोग पिछले 12 सालों से एक रिलेशनशिप में रह रहे हैं। मैं बहुत दिनों से आप लोगों से यह बात कहना चाहता था पर समझ नहीं आ रहा था कैसे कहूं। इसलिए आज इस पोस्ट के माध्यम से अपने दिल की बात आप सबके बीच रख रहा हूं। आशा करता हूं आप लोग मेरी बातों को समझेंगे।”

हालांकि तेज प्रताप यादव ने कुछ ही मिनटों में अपनी पोस्ट डिलीट कर दी, लेकिन तब तक कई यूजर्स इसका स्क्रीनशॉट ले चुके थे। देखते ही देखते यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और तेज प्रताप एक बार फिर सुर्खियों में आ गए।

संबंधित खबरें...

Back to top button