
रीवा। रीवा से सेमरिया जा रही यात्रियों से भरी बस रविवार शाम हरदुआ के पास एक बाइक को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दर्दनाक हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बस में सवार पांच यात्री घायल हुए हैं। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।
ओवरटेक की कोशिश बनी हादसे की वजह
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह हादसा बस चालक द्वारा बाइक को ओवरटेक करने के प्रयास में हुआ। बस तेज रफ्तार में थी और चालक ने बाइक को पार करने की कोशिश में नियंत्रण खो दिया। टक्कर लगते ही बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े और बस पलट गई। हादसे के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।
दोनों युवकों की मौके पर मौत
टक्कर लगते ही बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान स्थानीय प्रशासन द्वारा की जा रही है। वहीं, पांच अन्य घायल यात्रियों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एंबुलेंस को कॉल करने के बाद भी नहीं पहुंची मदद
सेमरिया निवासी और प्रत्यक्षदर्शी नरेंद्र प्रताप सिंह ने हादसे की गंभीरता को देखते हुए सिस्टम की विफलता पर सवाल उठाए। उनका कहना है कि यदि सेमरिया के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में समुचित इलाज की व्यवस्था होती, तो शायद घायलों की जान बचाई जा सकती थी। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद एंबुलेंस को कई बार कॉल किया गया, लेकिन 45 मिनट तक कोई मदद नहीं पहुंची।
नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि घायलों को उन्होंने खुद अपने वाहन से अस्पताल पहुंचाया। यदि समय पर मेडिकल सुविधा और एंबुलेंस पहुंच जाती, तो दोनों युवकों की जान बचाई जा सकती थी। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि सेमरिया और आसपास के इलाकों में प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों की हालत सुधारी जाए।